संवाददाता मनोज वैश्य
रीडर टाइम्स न्यूज
दिनांक 01.07.21 को पुलिस अधीक्षक सीतापुर आर.पी. सिंह के द्वारा जनपद में घटित गम्भीर अपराधों में कठोरतम कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है। इस क्रम में थाना इमलिया सुल्तानपुर पुलिस द्वारा दुष्कर्म की घटना कारित कर लोक व्यवस्था प्रभावित करने वाले अभियुक्त शीबू पुत्र स्व0 शब्बू निवासी ग्राम हाजीपुर थाना इमलिया सुल्तानपुर जनपद सीतापुर के विरूद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (N.S.A.) 1980 की कार्यवाही की गयी है।
थाना इमलिया सुल्तानपुर पुलिस द्वारा दिनांक 15.09.2020 को अभियुक्त शीबू पुत्र स्व0 शब्बू निवासी ग्राम हाजीपुर थाना इमलिया सुल्तानपुर जनपद सीतापुर को गिरफ्तार किया गया था। अभियुक्त द्वारा दिनांक 14.09.2020 को दुष्कर्म की घटना के सम्बन्ध में थाना इमलिया सुल्तानपुर पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त शीबू उपरोक्त को गिरफ्तार कर दिनांक 15.09.2020 को जेल भेजा गया था। अभियुक्त के उक्त कृत्य से जनमानस में काफी आक्रोश एवं भय व्याप्त हो गया था, जिससे लोक व्यवस्था पूरी तरह से प्रभावित हुई। पर्याप्त पुलिस बल लगाकर स्थिति को सामान्य किया गया था तथा वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा समझाने बुझाने एवं संलिप्त अभियुक्त की गिरफ्तारी होने के बाद लोगो में विश्वास कायम हो सका । पंजीकृत अभियोग की विवेचना पूर्ण करते हुये दिनांक 09.10.2020 को आरोप पत्र न्यायालय किया जा चुका है।
अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध दिनांक 01.01.21 को गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही भी की गयी है। अभियुक्त वर्तमान मे जिला कारागार सीतापुर मे बंद है। अभियुक्त जमानत पर बाहर आने हेतु प्रयासरत था। N.S.A. अधिरोपित किये जाने के फलस्वरूप अभियुक्त को अग्रिम एक वर्ष तक के लिए निरूद्ध किये जाने हेतु निरुद्धि आदेश जेल में तामील कराया गया।
क्षेत्र की लोक व्यवस्था के अनुरक्षण एवम् अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु अभियुक्त शीबू पुत्र स्व0 शब्बू निवासी ग्राम हाजीपुर थाना इमलिया सुल्तानपुर जनपद सीतापुरके विरुद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (N.S.A.) की कार्यवाही की गयी है। कार्यवाही से जनमानस मे पुलिस के प्रति विश्वास एवं अपराधियों के मध्य कड़ा संदेश प्रेषित हुआ है।
अभियुक्त का नाम पता :- शीबू पुत्र स्व0 शब्बू निवासी ग्राम हाजीपुर थाना इमलिया सुल्तानपुर जनपद सीतापुर