घटना का अनावरण, तीन शातिर गिरफ्तार


संवाददाता अनुज शुक्ला
रीडर टाइम्स न्यूज़
दिनांक :- 07/06/2021 को पुलिस अधीक्षक आर. पी. सिंह द्वारा जनपद में अपराध एवम् अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। इस क्रम में क्षेत्राधिकारी महमूदाबाद के नेतृत्व में थाना महमूदाबाद पुलिस टीम द्वारा दिनांक 04/07/2021 को पंजीकृत मु0 अ0 सं0  244/21 में संलिप्त तीन अभियुक्तगण 1. हरिओम पुत्र राजेश निवासी माहनगर अचाकापुर पैतेपुर थाना महमूदाबाद जनपद सीतापुर 2. हर्ष पुत्र पराग जयसवाल निवासी माहनगर अचाकापुर कस्बा पैतेपुर थाना महमूदाबाद जनपद सीतापुर 3.सोनू पुत्र रामखिलावन निवासी मोहल्ला जैनी टोला कस्बा पैतेपुर थाना महमूदाबाद जनपद सीतापुर को मीरानगर के पास से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

जिनके पास से 28,000/- रुपये नगद , एक अदद बैग , एक अदद स्टाक रजिस्टर , 02 डिब्बी मे 01 पैनकार्ड ,आधार कार्ड , 03 अदद चाभी का गुच्छा , 10 माचिस व एक पैशन प्रो0 मोटरसाइकिल नं0 यू.पी. 34 BB 7985 बरामद किया गया है। अभियुक्तगण का चालान अंतर्गत धारा 394/411 भादवि   न्यायालय किया जा रहा है। अभियुक्तगण के विरूद्ध विधिक निरोधात्मक कार्यवाही की जायेगी। जनपद में अपराध एवम् अपराधियों के विरुद्ध इसी प्रकार निरंतर प्रभावी कार्यवाही चलती रहेगी।
अनावरित अभियोग :- मु0 अ0 सं0 244/21 धारा 394/411 भादवि थाना महमूदाबाद जनपद सीतापुर

अभियुक्तगण का नाम व पता…
1. हरिओम पुत्र राजेश निवासी माहनगर अचाकापुर पैतेपुर थाना महमूदाबाद जनपद सीतापुर
2. हर्ष पुत्र पराग जयसवाल निवासी माहनगर अचाकापुर कस्बा पैतेपुर थाना महमूदाबाद जनपद सीतापुर
3. सोनू पुत्र रामखिलावन निवासी मोहल्ला जैनी टोला कस्बा पैतेपुर थाना महमूदाबाद जनपद सीतापुर

बरामदगी :- 28,000/-रुपये नगद , एक अदद बैग , एक अदद स्टाक रजिस्टर , 02 डिब्बी मे 01 अदद पैनकार्ड व आधार कार्ड , 03 अदद चाभी का  गुच्छा, 10 माचिस व एक अदद पैशन प्रो0 मोटरसाइकिल नं0 यू.पी 34 BB 7985
पुलिस टीम…
1. प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पांडेय
2. उ0 नि0 चन्द्र पाल सिह
3. हे0 का0 रंजीत यादव
4. हे0 का0 दिवाकर दुबे
5. का0 पवन कुन्तल
6. का0 दीपक कुमार