घटना का अनावरण, तीन शातिर गिरफ्तार
Jul 08, 2021Comments Off on घटना का अनावरण, तीन शातिर गिरफ्तार
जिनके पास से 28,000/- रुपये नगद , एक अदद बैग , एक अदद स्टाक रजिस्टर , 02 डिब्बी मे 01 पैनकार्ड ,आधार कार्ड , 03 अदद चाभी का गुच्छा , 10 माचिस व एक पैशन प्रो0 मोटरसाइकिल नं0 यू.पी. 34 BB 7985 बरामद किया गया है। अभियुक्तगण का चालान अंतर्गत धारा 394/411 भादवि न्यायालय किया जा रहा है। अभियुक्तगण के विरूद्ध विधिक निरोधात्मक कार्यवाही की जायेगी। जनपद में अपराध एवम् अपराधियों के विरुद्ध इसी प्रकार निरंतर प्रभावी कार्यवाही चलती रहेगी।
अभियुक्तगण का नाम व पता…
बरामदगी :- 28,000/-रुपये नगद , एक अदद बैग , एक अदद स्टाक रजिस्टर , 02 डिब्बी मे 01 अदद पैनकार्ड व आधार कार्ड , 03 अदद चाभी का गुच्छा, 10 माचिस व एक अदद पैशन प्रो0 मोटरसाइकिल नं0 यू.पी 34 BB 7985
Previous Postघर मे खुसकर दबंगो ने बुजुर्ग महिला को पीटा और गाली गलौज किया व असलहा दिखाकर जान से मारने की दी धमकी
Next Postराजधानी लखनऊ में कमिश्नर डी के ठाकुर के नेतृत्व में ठाकुरगंज पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान