कैराना लोकसभा उपचुनाव:28 मई को 3 लोकसभा और 9 राज्यों की 10 विधानसभा सीटों पर होंगे चुनाव

karnataka-voters

इलेक्शन कमीशन ने गुरुवार को 3 राज्यों की 4 लोकसभा सीटों और 9 राज्यों की 10 विधानसभा सीटों के उपचुनाव 28 मई को उपचुनाव कराने की घोषणा की है|कैराना लोकसभा सीट बीजेपी के सांसद हुकुम सिंह के फरवरी में हुए निधन की वजह से खाली हुई है जबकि नूरपूर विधानसभा सीट बीजेपी विधायक लोकेंद्र सिंह चौहान की फरवरी महीने में ही सड़क हादासे में मौत की वजह से खाली हुई है|

 

भंडारा-गोंदिया लोकसभा सीट से भाजपा सांसद नाना पटोले के पिछले वर्ष इस्तीफा देकर कांग्रेस में चले जाने के कारण यहां उपचुनाव हो रहे हैं। वहीं, पालघर से भाजपा सांसद चिंतामन वांगा की इस वर्ष जनवरी में मृत्यु होने के कारण यह सीट खाली हुई है। इसके अलावा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पतंगराव कदम के निधन के कारण सांगली की पलुस-काडेगांव विधानसभा सीट भी खाली है। इन सभी सीटों पर 28 मई को वोट डाले जाएंगे।

 

कैराना लोकसभा में मुस्लिम वोटरों की संख्या बहुत है| लोकसभा के पांच विधानसभा क्षेत्रों में मुस्लिमों की आबादी 25 से 40 फीसदी तक है| लेकिन, आजादी से अब तक इस सीट से अल्पसंख्यक समुदाय का कोई नेता चुनाव नहीं जीत पाया है| सियासी गलियारे में चर्चा है कि बीजेपी को टक्कर देने के लिए सपा और बसपा मिलकर हिंदू प्रत्याशी को मैदान में उतार सकते हैं| ऐसी भी खबर है कि राष्ट्रीय लोकदल प्रमुख सपा-बसपा गठबंधन का साथ दे सकते हैं अगर गठबंधन की तरफ से उनके बेटे जयंत चौधरी को टिकट मिलता है| बीजेपी हुकुम सिंह की बेटी को मैदान में उतार सकती है|

 

 

चुनाव आयोग पांच विधानसभा क्षेत्रों में 883 मतदान केंद्र तैयार करेगा, उपचुनाव में सात लाख 36 हजार 420 महिला मतदाताओं सहित कुल 16 लाख नौ हजार 580 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे, बीजेपी, समाजवादी पार्टी, आरएलडी और कांग्रेस ने चुनावी तैयारियां शुरू कर दी हैं| एसपी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने कल कैराना का दौरा किया था और पार्टी कार्यकर्ताओं से चुनाव के लिये तैयार रहने को कहा था| बीजेपी के मंत्री और नेता भी लगातार कैराना का दौरा कर रहे है|

 

सभी सीटों पर उपचुनाव में नामांकन की अंतिम तिथि 10 मई होगी और 14 मई तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे. उपचुनाव से जुड़ी सभी लोकसभा और विधानसभा सीटों पर आज चुनाव कार्य्रकम की घोषणा किए जाने के साथ ही चुनाव आचार संहिता प्रभावी हो गई है| उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी वेंकटेश्वर लू कल सहारनपुर और शामली जिलों का दौरा करेंगे जहां वह चुनाव की तैयारियों के बारे में अधिकारियों से विचार विमर्श करेंगे. कैराना लोकसभा सीट में पांच विधानसभाएं आती हैं| इसमें से तीन शामली जिले में है जबकि दो सहारनपुर जिले में