दिल्ली: संपत्ति विवाद में एक परिवार में ट्रिपल मर्डर

shot-dead_1501911134

दिल्ली:- उत्तर-पश्चिम दिल्ली के मॉडल टाउन में दो भाईयों के बीच संपत्ति को लेकर हुए विवाद में एक परिवार के तीन सदस्यों की हत्या कर दी गयी| पुलिस ने शुक्रवार (27 अप्रैल) को बताया कि गुरुवार (26 अप्रैल) रात पुराने संपत्ति विवाद को लेकर दोनों भाईयों के बीच लड़ाई हो गयी|  पुलिस ने बताया कि लड़ाई के दौरान गुरजीत ने जसपाल और उसकी पत्नी प्रभजोत को कथित तौर पर चाकू मार दिया, जबकि उसके सुरक्षा कर्मी ने गोली मार कर उन्हें घायल कर दिया| लड़ाई में दंपत्ति का बेटा भी घायल हो गया| पुलिस ने बताया कि घटना के बाद गुरजीत, जसपाल और प्रभजोत को अस्पताल ले जाया गया जहां पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया|

NBT-image

अलग अलग लेजाया गया अस्पताल :

आपको बता दे कि एक तरफा फायरिंग करने वाले मौके से फरार हो गये है वही दूसरी तरफ परिवार वालो घायलों को लेकर अस्पताल ले गये लेकिन तीनो ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया| इस हमले में छोटे भाई का बेटा भी घायल हो गया  |

पार्किंग को लेकर शुरू हुआ था झगड़ा:

वहीं एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार, दोनों व्यापारी भाई रात लगभग 11.20 बजे पार्किंग को लेकर अपने घर के बाहर लड़ रहे थे| लड़ाई के दौरान जसपाल ने पहले गुरजीत पर धारदार हथियार से हमला किया

जब वह सड़क पर गिर गया तो दो निजी सुरक्षा अधिकारियों (पीएसओ) ने जसपाल पर अंधाधुंध गोली चलाई. इसी दौरान एक गोली उसकी पत्नी स्वीटी को भी लग गई|

Master
पत्नी: प्रभजोत कौर उर्फ़ स्वीटी 

दोनों भाई मृतकों में बड़े भाई जसपाल(55) उनकी पत्नी प्रभजोत कौर उर्फ़ स्वीटी और छोटा भाई गुरजीत (52) के है दोनों दिल्ली के मॉडल टॉउन के डी-13ए कि एक बिल्डिंग में रहते थे| दोनों भाई बड़े कारोबारी थे बड़ा कारोबार था और दूसरे भाई का प्रॉपर्टी का बिज़नेस था|दोनों भाइयो के बीच प्रॉपर्टी को लेकर 17 – 18 साल से झगड़ा चल रहा था इस बात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि दोनों भाइयो के परिवार के सदस्यों कि मौत हो गयी |

सीसीटीवी फुटेज जांच कर रही है पुलिस:

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, “पीएसओ घटना के बाद मौके से भाग निकले.” इस घटना की सूचना पड़ोसियों ने पुलिस को दी. जांचकर्ता सीसीटीवी की फुटेज खंगाल रहे हैं. उन्होंने कहा, “दोनों भाइयों के बीच संपत्ति का विवाद नया नहीं है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और उनके परिजनों को सूचित कर दिया गया है|

पिता कि पूरी प्रॉपर्टी :

गौरतलब यह है कि जसपाल और गुरजीत के पिता गुरमीत सिंह ने पूरी प्रॉपर्टी दोनों भाइयो के नाम कर दी थी पर कुछ समय बाद दोनों के बीच संपत्ति को लेकर विवाद बढ़ता गया जिसके चलते परिवार के 3 लोगो कि मौत हो गयी|