घर में डकैती डालने के दौरान महिला को मारी गोली महिला की हुई मौत
Jul 25, 2021
संवाददाता मनोज तिवारी
रीडर टाइम्स न्यूज
जनपद सीतापुर थाना तालगांव क्षेत्र के अंतर्गत डकैती के दौरान बदमाशों ने मारी गोली एक की मौके पर मौत गोली लगने से दो की हालत गंभीर आप को बताते चलें कि तालगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम अग्ररपुर मजरा बभनापुर में आज बीती रात्रि बदमाशों ने बोला धावा घायलों को इलाज हेतु तत्काल पहुंचाया जिला अस्पताल मौके पर एडिशनल एसपी व कई थानों की पुलिस मौके पर मौजूद।
आपको बताते चलें तालगांव थाना क्षेत्र के अग्ररपुर निवासी सर्वेश कुमार पुत्र लालता प्रसाद के घर रात्रि लगभग-लगभग 2 बजे सोते समय जीने के रास्ते घर के अंदर घुसकर तीन औरतो के ज़ेवर समेत 16000 हजार की नकदी पर हाथ साफ करते हुए दो मकान छोड़कर तीसरे मकान में ढाबा बोला जिसमें बिनीता पत्नी रामहेत उम्र 40 व संतोष पुत्र लल्लूराम उम्र 26 वर्ष अनीता पत्नी संतोष कुमार उम्र 25 निवासी ग्राम अग्ररपुर के के घर घुसे घर वालों के जगजाने पर बदमाश ने मारी गोली मौके बिनीता पत्नी रामहेत उम्र 40 की मौके पर मौत गोली लगने से दो लोग गंभीर घायलो को जिला अस्पताल सीतापुर में भर्ती कराया गया ।
एक बदमाश देशराज को गांववालों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया घटनास्थल पर पुलिस अधीक्षक आरपी सिंह व एएसपी उत्तरी डॉ॰ राजीव दीक्षित व सीओ लहरपुर यादवेंद्र यादव सहित मौके पर कोतवाली देहात थाना हरगांव लहरपुर कई थानों का पुलिस फोर्स मौजूद रहा। पुलिस अधीक्षक आरपी सिंह घटना के राजफास के लिए दो छेत्र अधिकारी सहित 11 थानाध्यक्षों की टीम बनाकर जल्द ही राजफास के निर्देश दिए हैं। तत्काल मौके पर पहुंचे विधायक प्रतिनिधि उमाशंकर वर्मा ब्लाक प्रमुख लहरपुर पहुंचकर पीड़ितों को ढांढस बंधाते हुए कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिलाया।