Home राज्य उत्तरप्रदेश भाकियू अवध के द्वारा विधुत अव्यवस्था को लेकर ; सिधौली तहसीदार को 6 सूत्रीय सौंपा मांग पत्र ,
भाकियू अवध के द्वारा विधुत अव्यवस्था को लेकर ; सिधौली तहसीदार को 6 सूत्रीय सौंपा मांग पत्र ,
Jul 29, 2021
संवाददाता मोहम्मद वैश
रीडर टाइम्स न्यूज़
आज भाकियू अवध राजू गुप्ता संगठन के कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप शुक्ला श्यामू व प्रदेश महामंत्री मयंक सिंह चौहान के नेतृत्व में तहसील सिधौली में सिधौली ग्रामीण क्षेत्र के शीरगंज, संभालू पुरवा कोनहा पूरवा चमरपुरवा सदरापुर सबदलगंज आदि कई गाँवो में पिछले 4 दिनों से विद्युत आपूर्ति बाधित इसका कारण यह है। कि 11000 लाइन के फ्यूज उड़े हैं इसकी शिकायत इन दिनों में जनपद के विद्युत विभाग के सभी अधिकारियों से की जा चुकी है। लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हुआ।
कल कुछ बताया शिकायत लेकर बिजली घर गए थे तो वहां पर मौजूद प्राइवेट कर्मी आशीष जो आग बबूला होकर अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगा जब इस बात की शिकायत टेलीफोन द्वारा की गई तो वह भी गलत भाषा का प्रयोग करने लगे लेकिन समस्या का समाधान नहीं कराया गया। कि जांच करो दोनों के विरुद्ध कार्रवाई कराई जाए सभी गांव की व्यवस्था कराई जाए व संगठन के द्वारा पूर्व में 17 जनवरी 2021 को साहित्य सूत्री भाग 6 जुलाई 2021 को 4 सूत्री 14 जुलाई को 12 सूत्री मांग पत्र दिया गया है।
जिसमें प्रशासन के द्वारा 15 दिनों का समय दिया गया था लेकिन किसी में 6 महीने किसी में एक महीना किसी में 20 दिन बीत गए लेकिन अभी तक कोई भी काम नहीं हुआ जिसकी जांच कराकर कार्रवाई कराई जाए वाह सिधौली ग्रामीण के अवर अभियंता मोहित यादव जो वक्ता काम करने का कराने के नाम पर खुलकर टेलीफोन पर पैसों की मांग करते हैं। इसके साथ के तौर पर रिकॉर्डिंग मौजूद है। कई बार शिकायत व ज्ञापन देने के बाद भी पुलिस बल खोरा बर्बरता के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं हुई।
जांच कराकर शीघ्र कार्रवाई कराई जाए बिजली बाधित व बिजली उपभोक्ताओं की तमाम समस्या को लेकर तहसीलदार सिधौली को सौंपा मांग पत्र और किसान नेता श्याम शुक्ला ने कहा अगर 10 दिन के अंदर अगर समस्या का निस्तारण नहीं हुआ तो सिधौली में होगा बड़ा आंदोलन जिसमे जिलाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ आशीष सिंह , पिंटू आईटी सेल जिलाध्यक्ष , लवी वर्मा तहसीलद अध्यक्ष , सुल्तान अहमद जिला सचिव , मुशीर अहमद लखनऊ मंडल मीडिया प्रभारी , हिमांशु दीक्षित जिला कोषाध्यक्ष , दीपू जायसवाल विधिप्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष , सौरभ तिवारी ,ममता सिंह ,ओमप्रकाश गुप्ता , शिवा सिंह असरफ रजा, रंजीत कुमार , दयाराम राजपूत , तुफैल राकेश गुप्ता आदि सैकड़ो किसान साथी मौजूद रहे।