गैंगरेप पीड़िता को नहीं मिल रहा है ; न्याय खानी पड़ रही , दर-दर …

संवाददाता मनोज तिवारी
रीडर टाइम्स न्यूज
योगी सरकार में गैंगरेप पीड़िता को नहीं मिल रहा है न्याय , आपको बताते चलें यह पूरा मामला थाना पिसावा जनपद सीतापुर क्षेत्र के पुरैना का है जहां प्रार्थनीय सुनीता के साथ उपर्युक्त विपक्षीगण ने सामूहिक बलात्कार का अपराध किया है जिसकी प्रथम रिपोर्ट महिला ने थाना पिसावां में लिखित तहरीर देकर आपने जान माल की सुरक्षा के वास्ते प्रार्थना पत्र दिया था। विपक्षीगण का चाचा थाना पिसावां में चौकीदार होने के कारण विपक्षीगण की गिरफ्तारी पुलिस द्वारा नहीं की जा रही है। जिसके कारण प्रार्थनीय पर जान माल का खतरा बना हुआ है प्रार्थना दिनांक 09/07/21 को जिलाधिकारी को विपक्षीगण की गिरफ्तारी हेतु प्रार्थना पत्र देने आए थे जब वापस अपने घर जा रही थी।

तो विपक्षीगणो ने गांव के बाहर प्रार्थनीय को घेर लिया और उसको तमाचा व लात घुसो से खूब मारा पीटा तब गांव के लोगों ने प्रार्थना की जान विपक्षी दलों से बचाई प्रार्थिनी ने थाना पिसावां जिला सीतापुर में शिकायत की पर पुलिस द्वारा विपक्षीगणो के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं की जा रही थाना पिसावां के द्वारा प्रार्थनीय को जान माल से मरवा देने की धमकी दी जा रही है जिसके कारण प्रार्थना आत्महत्या करने को विवश है। यदि उक्त प्रकरण में तत्काल विपक्षीगणों की गिरफ्तारी नहीं की गई तो प्रार्थनीय अपने परिवार सहित आत्महत्या कर लेगी जिसकी समस्त जिम्मेदारी विपक्षीगण व थाना पिसावां के अधिकारीगण होंगे। मुकदमा आधारित संख्या 133 /2021 अंतर्गत धारा 376 डी,323,504,506 आई पी0 सी के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है लेकिन अभी तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं की गई है। फिर पीड़िता पुलिस अधीक्षक आरपी सिंह के वहां जाकर शिकायत की फिर भी थाना पुलिस पर कोई दबाव नहीं बना।

पीड़िता के मुताबिक कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने हमारी एफ आई आर दर्ज की थी अब एफआईआर दर्ज हुए काफी समय हुआ जा रहा है पर अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई है जिससे पीड़िता की जान माल का खतरा बना हुआ है मामले को संज्ञान में लेकर आरोपियों पर कार्रवाई करने की कृपा करें। अब देखना यह है कि सूबे की मोदी व योगी सरकार अपराधियों पर लगाम लगा पाती है या नहीं