अंगरासी गांव में मलेरिया व डेंगू की बीमारी से ; 25 लोगों की हुई … ताबड़तोड़ मौते ,

रिपोर्ट मनोज कुमार तिवारी
रीडर टाइम्स न्यूज़
जनपद सीतापुर तहसील लहरपुर थाना तालगांव के अगंरासी गांव का मामला। मीडिया टीम ने गांव जाकर लोगों का जाना हाल अंगरासी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया गया निरीक्षण जिसमें गांव के कैलाश कुमार शुक्ला, प्रेम कुमार, डब्ल्यू त्रिपाठी ,मोहम्मद कामिल,संदीप कुमार रामचंद्र, सुंदर लाल, गंगाराम परमानंद से पूछताछ करने पर पता चला CHC हमेशा बंद रहती है। सीएससी में दवा डॉक्टर और मरीजों के लिए सरकार द्वारा बनवाई गई है। लेकिन सीएससी रामसागर चौकीदार सीएससी के कमरों में लकड़ी व गोबर से बने कंडे भरे हुए हैं।

अंगरासी गांव में कुछ दिनों से मलेरिया व डेंगू ने दस्तक दे रखी है। गांव में डेंगू व मलेरिया संक्रमण तेजी से फैल रहा है। जिसकी चपेट में आने से ग्रामीणों की मौतों का सिलसिला जारी है। लोगों ने बताया 1 दिन में गांव में चार चार मौते होनी चालू हो गई हैं। आज तक गांव में 25 मौतें हो चुकी हैं। जिसमें गांव के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। और कुछ लोग अपना घर छोड़कर कहीं बाहर पलायन कर चुके हैं।

गांव के लोगों से बातचीत के दौरान वहां के ग्राम प्रधान अपना चुनावी रंजिश मानकर कोई सरकारी लाभ गांव के बीमार लोगों तक नहीं पहुंचाने का काम कर रहे हैं। वहां स्थित सीएससी में डॉक्टर,सफाई कर्मचारी ध्यान से अपना कार्य नहीं कर रहे हैं। सफाई कर्मी 5 सालों से गांव में साफ सफाई करने नहीं पहुंचा जब गांव में अधिक गंदगी से बीमारी फैली अब उसे अपनी नौकरी बचाने के चक्कर में गांव में पहुंचा गांव के लोगों ने कहा आप 5 सालों से कहां थे।

अब आए हो जब गांव से पूरे आदमी मर जाएंगे इसी बात पर सफाई कर्मी भड़क कर गांव के 4 लोगों पर पुलिस को घूस देकर फर्जी मुकदमा लिखा कर थाना तालगांव में बंद करवा दिया और सफाई कर्मी गांव वालों को धमकी दिया जो गांव का व्यक्ति नेतागिरी करेगा उसी को थाने में अंदर करवा दूंगा यह सच्चाई इस गांव की जहां सफाई कर्मी भी अपनी दबंगई से गांव में साफ सफाई का कार्य नहीं कर रहा है।