TCL ने भारतीय बाजार में लॉन्‍च किया नया स्मार्ट टीवी,कीमत 13499 रुपये से शुरू

_cee208ea-4950-11e8-b98f-44ca1ff8ed36

टीसीएल ने अपने नए ब्रैंड आईफाल्कन को भारतीय बाजार में पेश किया है। कंपनी का लक्ष्य घरेलू स्मार्ट टीवी बाजार में अपनी हिस्सेदारी मजबूत करने का है। कंपनी ने अपने एंड्रॉयड आधारित तीन नए मॉडल्स iFFALCON 55K2A, iFFALCON 40F2 और iFFALCON 32F2 को पेश किया है। इस प्राइज रेंज में इनका मुकाबला शाओमी के मी एलईडी स्मार्ट टीवी से होगा।
टीसीएल iFFALCON 55K2A स्मार्ट टीवी की स्पेसिफिकेशन्स: iFFALCON 55K2A कंपनी की फ्लैगशिप ऑफरिंग है। यह 4K UHD टीवी 55 इंच फुल एचडी डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें क्वैड कोर प्रोसेसर और ड्यूल कोर GPU के साथ 2.56GB रैम और 16GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। यह टीवी माइक्रो डिम्मिंग टेक्नोलॉजी और वाइट एलईडी एचडी बैकलाइट के साथ आएगा। इससे स्क्रीन पर और बेहतर कलर कंट्रास्ट देखा जा सकेगा। इसमें डॉल्बी 5.1 और एडवांस DTS पोस्ट-प्रोसेसिंग टेक्नोलॉजी दी गई गई है। इसके अलावा टीवी में स्मार्ट वॉल्यूम फीचर भी दिया गया है। इससे एकदम से होने वाले साउंड फ्लक्चुएशन में टीवी अपने आप वॉल्यूम एडजस्ट कर लेगा। एंड्रॉयड 7.0 नॉगट पर कार्य करने वाले इस टीवी में टास्क स्विचिंग, पिक्चर-इन-पिक्चर और इनबिल्ट गूगल क्रोमकास्ट फीचर दिए गए हैं।
टीसीएल िफलकों 40F2 और 32F2 की स्पेसिफिकेशन्स: इसमें फुल एचडी से लेकर माइक्रो डिम्मिंग टेक्नोलॉजी उपलब्ध है। इसमें एलईडी एचडी बैकलाइट दी गई है। टीवी टी-कास्ट के साथ आता है। यह एक इंटीग्रेटेड फीचर है जिसके तहत यूजर्स टीवी को अपने स्मार्टफोन से ऑपरेट कर सकते हैं। टीवी में डॉल्बी डिकोडर है और ऑडियो और वीडियो के कई फॉर्मेट्स को सपोर्ट करता है। इसमें लाइटनिंग प्रोटेक्शन, फास्ट हीट वेंटिलेशन और वाईड वोल्टेज रेंज जैसे सेफ्टी फीचर्स भी मौजूद हैं। कंपनी का दावा है की टीवी लो पावर उपभोग करता है और मॉइस्चर-प्रूफ है।