दिनांक :- 13.8.2021 को 72000/- रुपये नगद बरामद,संलिप्त अपराधी गिरफ्तार

संवाददाता पवन राठौर
रीडर टाइम्स न्यूज़
दिनांक 06.08.2021 को आरिफ पुत्र असद अली निवासी औरंगाबाद थाना नैमिषारण्य ने अपने घर को जाते समय ग्राम गंगापुर मोड़ के पास अज्ञात युवको द्वारा उनके पास से बैग लेकर जाने की सूचना दी थी। घटना के अनावरण का विवरण – पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी एनपी सिंह के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी मिश्रिख एमपी सिंह के कुशल नेतृत्व में स्वाट, सर्विलांस व थाना मिश्रिख की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा घटना के अनावरण हेतु गठित थाना मिश्रिख पुलिस टीम द्वारा घटना का अनावरण करते हुए प्राप्त साक्ष्यो के आधार पर नहर चौराहे से हरदोई मार्ग पर गन्दा नाला के पास से घटना में संलिप्त अभियुक्त 1.रामू पुत्र भालू उर्फ राजू नि0 ओमपुरी मजरा नानकगंज झाला थाना कोतवाली देहात जनपद हरदोई 2. राजकपूर पुत्र दिनेशी कंजड नि0 ओमपुरी मजरा नानकगंज झाला थाना कोतवाली देहात जनपद हरदोई 3. नीरू पुत्र किशोरी नि0 ओमपुरी मजरा नानकगंज झाला थाना कोतवाली देहात जनपद हरदोई को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जिनके पास से घटना से संबंधित कुल 72,000/- रुपये नगद, वादी मो0 आरिफ का पैन कार्ड, आधार कार्ड व चेकबुक , वादी के परिवार के साजिद अली का एक एटीएम कार्ड, घटना में प्रयुक्त एक अदद हीरो सुपर स्पलेन्डर रंग काला, मोटरसाइकिल नं0 UP 30 AW 9869, दो मोबाइल (सैमसंग व आइटेल), 03 अदद अवैध देशी तमंचा व 06 अदद कारतूस बरामद किये गये है।

गिरफ्तार…
1. रामू पुत्र भालू उर्फ राजू नि0 ओमपुरी मजरा नानकगंज झाला थाना कोतवाली देहात जनपद हरदोई
2. राजकपूर पुत्र दिनेशी कंजड नि0 ओमपुरी मजरा नानकगंज झाला थाना कोतवाली देहात जनपद हरदोई
3. नीरू पुत्र किशोरी कंजड़ नि0 ओमपुरी मजरा नानकगंज झाला थाना कोतवाली देहात जनपद हरदोई
बरामदगी…
1. 72,000/- रुपये नगद
2. वादी की बैंक चेकबुक, आधार कार्ड, पैन कार्ड
3. एक अदद एटीएम कार्ड
4. हीरो सुपर स्पलेन्डर मोटर साइकिल नम्बर UP 30 AW 9869
5. 03 अदद अवैध तमंचा व 06 अदद कारतूस