संवाददाता मनोज वैश्य
रीडर टाइम्स न्यूज
:- मौलिक अधिकार बचाने को लेकर सौपा मांग पत्र
सीतापुरl ऐसे पहले जिलाधिकारी है विशाल भारद्वाज जो पत्रकारों से बात करने में कतराते रहते हैं, पता नहीं कौन सा इनको पत्रकारों से है एलर्जी इसीलिए सीतापुर में पत्रकारों का हो रहा उत्पीड़न , डीएम साहब नहीं दे रहे बिल्कुल भी ध्यान डीएम से उच्च स्तरीय समिति के द्वारा निष्पक्ष जांच पड़ताल करने की मांग । जनहित में न्याय के लिए संवैधानिक अधिकारों की सुरक्षा ,संरक्षण के रक्षार्थ व पीड़ित के मौलिक अधिकारों के हनन के विरुद्ध जिलाधिकारी सीतापुर विशाल भारद्वाज से भेंटवार्ता की गई । जिसमें उप्र उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिला महामंत्री महेश कुमार गुप्ता , नरेश चन्द्र वर्मा , व अंकित सिंह तोमर मंडल ब्यूरो चीफ , मनोज तिवारी पत्रकार , मनोज वैश्य पत्रकार प्रतिनिधि , आर के यादव संपादक , करन सिंह संपादक व अन्य पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।
वार्ता के दौरान जिलाधिकारी से पत्रकारों पर हो रहे उत्पीड़न व फर्जी मुकदमे दर्ज किये जाने के विरुद्ध कार्यवाही की मांग व चर्चा हुई , जिस पर जिलाधिकारी ने पीड़ित पत्रकारों से पूछताछ करने के बाद पुलिस अधीक्षक से जांच कराने का आश्वासन दिया । जिलाधिकारी सीतापुर को दिए गए मांग पत्र में अपील की गई हैं कि उल्लेखनीय तथ्यों पर त्वरित कार्यवाही कर न्याय प्रदान करते हुए पत्रकारों के मौलिक अधिकारों को छिनने से बचाने का कार्य करें वरना मजबूरन हम सब पीड़ित पत्रकार आमरण अनशन पर बैठने को विवश होंगे। क्योंकि झुठे मामलों में उलझाए जाने से पीड़ित पत्रकारों को मानसिक, सामाजिक, आर्थिक व प्रतिष्ठा व परिवार संबंधित अन्य क्षति पहुंचाती हैं। और निष्पक्ष पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों के छवि पर प्रश्नचिन्ह लगने लगती है। बातचीत के दौरान डीएम से किसी मा0 न्यायमूर्ति के अधीन इन सब मामलों में जांच करवाने की अपील की गई । ताकि पीड़ित पत्रकार को न्याय एवं सुरक्षा प्राप्त हो सके।