दो घंटे से इमरजेंसी के बाहर पड़ा मरीज ;अस्पताल में दिखी जबरदस्त लापरवाही ,


संवाददाता मोहम्मद आदिल
रीडर टाइम्स न्यूज़
सीतापुर के जिला अस्पताल में मुन्नी देवी निवासी ग्राम पोस्ट मोहकमपुर पोस्ट परसदा थाना मछरेहटा तहसील मिश्रिख जिला सीतापुर की मरीज दोपहर में पिछले 2 घंटे से इमरजेंसी के बाहर जमीन पर लेटी हुई थी डॉक्टर के मौजूद होने पर भी नहीं देखा गया सिर्फ वार्डब्वाय के द्वारा दवा दे दी गई और वहीं पर मरीज बेहाल पड़ी रही वहीं से गुजर रहे ‘रीडर टाइम्स न्यूज़’ के संवाददाता की नजर पड़ी तो मरीज मुन्नी देवी के पुत्र रामखेलावन व बहु रामदेवी ने बताया की कुछ दिन पूर्व वैक्सीन बुजुर्ग महिला ने लगवाई थी जिसके बाद से उनके बुखार आ गया था।

जिसके बाद उन को जिला अस्पताल सीतापुर लाया गया था वह बेसुध ओपीडी के बाहर जमीन पर लेटी थी जिसके बाद पर वहां कोई भी डॉक्टर उनको छूने तक को तैयार नहीं था जिसके पास सारी जानकारी लेने के बाद इमरजेंसी में बैठे डॉक्टर के पास जाकर संवाददाता ने मरीज के बारे में जानकारी दी उन्होंने साफ इनकार कर दिया कि मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कहां पर मरीज है मैं देखे ले रहा हूं फिर उसके बाद तुरंत मरीज को ओपीडी में लाया गया और अन्य उपचार शुरू किए गए जिसके बाद उनको भर्ती कर लिया गया अब उनका इलाज जिला अस्पताल में ही जारी है।

जिला अस्पताल में इस तरह की स्वास्थ्य सेवाएं दी जा रही हैं कि मरीज एक तरफ से हो रहा है जमीन पर लेटा हुआ फिर भी कोई मानवता नहीं दिखाई दे रही है एक तरफ डॉक्टर को भगवान का रूप माना गया है वहीं दूसरी तरफ मरीज तड़पता रहता है और डॉक्टर अपना काम करते रहते हैं क्या यही होता रहेगा सीतापुर जिला अस्पताल में अब देखना होगा कि स्वास्थ्य सेवाओं में कितना सुधार होता है या नहीं।