Home हेल्थ 40 के बाद इन एक्सरसाइज से रखें खुद को फिट
40 के बाद इन एक्सरसाइज से रखें खुद को फिट
Sep 07, 2021
डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़
अगर आपकी उम्र भी 40 के पार है और आप खुद को फिट रखना चाहते हैं तो इन 5 एक्ससाइज को रोजाना करेंगे तो आप फिट रहेंगे सबसे पहले सुबह उठकर एक्सरसाइज शुरू करते ही आप सबसे पहले सीधे खड़े हो जाएं। पैरों के बीच में गैप रखें। अब एक हाथ से अपोजिट पैर को छुएं और फिर दूसरे हाथ से दूसरे पैर को छुएं। इस एक्सरसाइज को कम से कम 10 मिनट जरूर करें।
पैरों की साइकलिंग को बहुत अच्छी एक्सरसाइज माना जाता है। इसे सुबह-सुबह जरूर करें। इसके लिए सबसे पहले पीठ के बल लेट जाएं और फिर दोनों पैरों को थोड़ा उठाएं और साइकिल के पैडल पर पैर चलाते है ठीक उसी तरह से पैरों को चलाएं। इस तरह कम 15 मिनट करें।
थाई एक्सरसाइज से आपके मांसपेशियां में होने वाली अकड़न दूर होती है। इसके लिए सबसे पहले आप सीधे खड़े हो जाएं और दोनों हाथों को कमर पर रखें और अपना पैर फोल्ड करके खड़े हो और आगे और पीछे की तरफ झुके। यह एक्सरसाइज को करने से आपकी थाई के अलावा घुटने को भी मजबूत करती है।
साइड लेग एक्सरसाइज पैरों के लिए बहुत अच्छा माना जाता है। इसके लिए आप जमीन पर करवट लेकर लेट जाएं और एक हाथ को शरीर के नीचे और दूसरे हाथ को कमर पर रखें। एक पैर को दूसरे पर रखते हुए फिर आपनी टागें तानकर सीधा करें। ऐसा तब तक करें कि जब तक आपके हिप्स पर दबाव महसूस ना हो। इस एक्सरसाइज से पैरों की चर्बी घटने लगती है।
इनके साथ-साथ हाथ और गर्दन की स्ट्रेंचिंग करना भी बहुत जरूरी है। इसके लिए आप दोनों पैरों को फोल्ड करके बैठ जाए और अपनी गर्दन को चारों दिशाओं में घुमाएं। ऐसा करने से गर्दन में आराम मिलेगा। हाथों की स्ट्रेंचिंग के लिए दोनों हाथों को फैलाएं और फिर सिर के ऊपर और नीचे लेकर जाएं।