रिपोर्ट : आशीष गुप्ता ,रीडर टाइम्स
हरदोई : कांशीराम कालोनी में जगह -जगह लगा गंदगी का अंबार व बढती जानलेवा बीमारियां . सात साल से रह रहे लोगों ने सफाई कर्मचारियों पर सफाई न करने को लगाए आरोप . वहां के लोगों का कहना है कि यहां पर सफाई तो हो रही है मगर कही कही पर. काफी गंदगी का अंबार लगा है और नालियों में भी पानी व गंदगी जमी पडी है .
जिसके कारण मच्छरों का प्रकोप काफी बढ रहा है . जिसके चलते दिमागी बुखार व चिकनगुनिया जैसी आदि बीमारियां पनप रही है . कांशीराम कालोनी में किसी आला अधिकारी के आगमन की खबर चलते ही सफाई शुरू हो जाती है . उसके पश्चात फिर वही गंदगी के अंबार का मंजर फैला हुआ नजर आता है . सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार कांशीराम कालोनी में अवैध तरीके से भी रहने की मिल रही खबर . जिन व्यक्तियों का कांशीराम कालोनी में आवासों का आवाटंन हुआ वो कालोनी से कोसों दूर रह रहे है.