सिधौली : सड़क हादसे में 10 घायल , एक की मौत ,


संवाददाता मोहम्मद वैश
रीडर टाइम्स न्यूज़
आमने सामने से हुए सड़क हादसे में 11 लोग घायल हो गए। वही एक व्यक्ति की मौत हो गई। सभी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिधौली पहुंचाया गया जहां से चिकित्सकों ने 2 को ट्रामा सेंटर लखनऊ जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वही एक को डॉक्टरों ने इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया। शेष का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिधौली में चल रहा है। जानकारी के अनुसार पुरुषोत्तम पुत्र शंकर उम्र करीब 55 वर्ष अपने 10 वर्षीय पुत्र का इलाज कराकर लखनऊ से अपने परिजनों के साथ अर्टिगा गाड़ी में सवार होकर अपने गांव पलिया जा रहा था।

तभी बिसवा से विपरीत दिशा में आ रही टैक्सी डिजायर कार ने उसकी गाड़ी को टक्कर मार दी। जिसमें कुल 11 लोग घायल हो गए। अर्टिगा ड्राइवर को निजी अस्पताल पहुंचाया जाए तथा अन्य को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिधौली पहुंचाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने वकील पुत्र घसीटे उम्र करीब 55 वर्ष को मृत घोषित कर दिया तथा खैवुन्निसा 65 वर्ष, लौंगश्री45 वर्ष तथा गोमती 35 वर्ष को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।

वही रेनू गुप्ता 55 वर्ष तथा डॉ श्याम मूर्ति गुप्ता 55 वर्ष को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया है। शेष ब्रजेश कुमार पुत्र पुरषोत्तम उम्र 26, विमल पुत्र पुरषोत्तम उम्र 30, राम जी पुत्र महेश उम्र 52 का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिधौली में किया जा रहा है। सूचना मिलने पर क्षेत्राधिकारी तथा उपजिलाधिकारी समेत भारी मात्रा में पुलिस बल मौके पर पहुंचा।

जानकारी होने पर जिलाधिकारी विशाल भरद्वाज तथा पुलिस अधीक्षक आरपी सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिधौली पहुंचे। घायल के परिजनों का कहना था कि यह सड़क हादसा मूर्ति विसर्जन के चलते हुए रूट डायवर्जन के चक्कर में हुआ है। वही क्षेत्राधिकारी सिधौली का कहना है डिजायर कार विपरीत दिशा में जा रही थी जिसके चलते यह सड़क हादसा हुआ। हादसे की सूचना घायलों के परिजनों को दे दी गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।