संवाददाता आशीष गुप्ता
रीडर टाइम्स न्यूज़
बिलग्राम (हरदोई) एफसीआई बिलग्राम खाद वितरण व्यवस्था की खुली पोल तीन दिन से खाद के लिए लाइन लगाए अन्नदाताओं आ फूटा गुस्सा लगाया जनपद मार्ग पर जाम खुली शासन व प्रशासन की पोल। उत्तर प्रदेश मे योगी सरकार के बनते ही किसानों के सर्वागीण विकास के लिए विभिन्न प्रकार की सरकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है जिसकी जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश शासन ने प्रशासन को सौपीं है लेकिन प्रशासन मे बैठे जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा किसानों का ही जमकर शोषण किया जा रहा है।
रविवार क़ो हुई मूशलाधार बारिश के कारण किसानों की धान की पकी हुई फसलें खेतों मे ही जल मग्न हो गयी वही आलू ओर सरसों के किसानों को भी जबरदस्त नुकसान पहुंचा इन सब हालातों से जूझ रहे किसानों ने अपने खेतों एक बार फिर गेहूं की फसल से उम्मीद लगाने शुरू की उसके लिए किसानों को लिए उर्वरक मे खाद ओर डीऐपी कि आवश्यकता पडी तो बेचारा किसान बिलग्राम एफसीआई एफ सेंटर पहुंचा जंहा पर जिम्मेदारों ने उसे तीन दिनों तक लाइन मे ही खडा रखा लेकिन किसानों को खाद की एक बोरी तो दूर एक दाना तक नसीब नही हुआ ।