संवाददाता आशीष गुप्ता
रीडर टाइम्स न्यूज़
पिहानी / हरदोई बिजली विभाग की ओर से एकमुश्त समाधान योजना लागू की गई है। उपखंड अधिकारी कुलदीप सिंह ने बताया कि सरकार द्वारा एकमुश्त समाधान योजना को लागू कर दिया गया है। जो इस योजना के तहत सभी प्रकार के कनेक्शन पर सर चार्ज में छूट मिलेगी। लेकिन सर चार्ज की छूट में नियम व शर्ते अलग अलग है। इस योजना की शुरुआत 21 अक्टूबर 2021 से कर दी गई। इसकी अंतिम तारीख 30 नवंबर 2021 है।
इस योजना के अंतर्गत घरेलू कनेक्शन 2 किलो वाट के विद्युत भार पर एकमुश्त भुगतान 6 किस्तों में भुगतान करने पर सरचार्ज में 100% की छूट मिलेगी। बाकी सभी के नियम व शर्ते अलग अलग हैं। उप खंड अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना में शामिल सभी उपभोक्ताओं को दिनांक 30 सितंबर 2021 तक तक के योग्य सर चार्ज में छूट प्राप्त होगी। उपभोक्ता इस योजना का लाभ विभाग के कैश काउंटर,जन सुविधा केंद्र, व वेबसाइट पर ऑनलाइन कर छूट का लाभ ले सकते हैं।