बढते वजन से है परेशान , तो खाने में इस्तेमाल करें रागी की रोटी ,

डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़
आज के जमाने में लोग अपने बढते वजन के कारण ज्यादा परेशान रहते हैं। इसकी वजह से शरीर में कई बीमारीयां पनपने का खतरा रहता है साथ ही दिखने मे भी बुरा नजर आता हैं। वहीं महिलाएं इससे बचने के लिए एक्सरसाइज , डाइटिंग का सहारा लेती हैं। लेकिन ऐसे में आप डाइटिंग की जगह डेली डाइट में रागी की रोटी शामिल करके वजन कंट्रोल कर सकती है। जानते हैं रागी की रोटी बनाने की रेसिपी…

सामग्री…
रागी आटा- 3 कप
प्याज-1 (बारीक कटा)
गाजर- 1 (कद्दूकस)
करी पत्ता- 1 बड़ा चम्मच (बारीक कटा)
धनिया- 1 बड़ा चम्मच (बारीक कटा)
लाल मिर्च पाउडर- 1/4 छोटा चम्मच
जीरा- 1 छोटा चम्मच
तेल- 1 छोटा चम्मच
पानी- जरूरत अनुसार
नमक- 1/2 छोटा चम्मच

वि​धि…
. सबसे पहले पानी को छोड़कर बाकी सामग्री एक बाउल में मिलाएं।
. अब इसमें थोड़ा-थोड़ा पानी डालकर आटा गूंदे लें।
. ध्यान दें यह गेहूं के आटे की तरह ना हो।
. अब एक साफ कपड़ा या रूमाल लेकर उसे पानी से निचोड़कर फ्लैट प्लेटफॉर्म पर फैलाएं।
. इसके बाद रागी के आटे से की छोटी-छोटी लोइयां लेकर कपड़े के बीच रखें।
. फिर हथेली से दबा-दबाकर रोटी बनाएं।
. आप हाथों में थोड़ा सा पानी भी लगा सकती है।
. अब पैन या तवा गर्म करके उसपर रोटी रखकर कपड़ा हटा दें।
. तेज आंच पर रोटियां बना लें।
. 1-2 मिनट या रोटी का रंग बदलने तक इसे सेंक लें।
. लीजिए आपकी रागी की रोटी बनकर तैयार है।
. इसे सर्विंग प्लेट में निकालकर सब्जी, चटनी के साथ सर्व करें।