डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़
” राष्ट्रहित का गला घोंटकर
छेद न करना थाली में ।
” मिट्टी वाले दीये जलाना
अबकी बार दीवाली में।
” देश के धन को देश में रखना
नहीं बहाना नाली में।
” मिट्टी वाले दीये जलाना
अबकी बार दीवाली में।
” बने जो अपनी मिट्टी से
वो दिये बिकें बाज़ारों में।
” छुपी है वैज्ञानिकता अपने
सभी तीज़-त्यौहारों में।
” चायनिज़ झालर से आकर्षित
कीट-पतंगे आते हैं।
” जबकि दीये में जलकर
बरसाती कीड़े मर जाते हैं।” कार्तिक दीप-दान से बदले
पितृ-दोष खुशहाली में।
” मिट्टी वाले दीये जलाना
अबकी बार दीवाली मे।
” मिट्टी वाले दीये जलाना
अब की बार दिवाली मे।
” कार्तिक की अमावस वाली
रात न अबकी काली हो।
” दीये बनाने वालों की भी
खुशियों भरी दीवाली हो।
” अपने देश का पैसा जाये
अपने भाई की झोली में।
” गया जो दुश्मन देश में पैसा
लगेगा रायफ़ल गोली में।
” देश की सीमा रहे सुरक्षित
चूक न हो रखवाली में।
” मिट्टी वाले दीये जलाना
अबकी बार दीवाली में।
” मिट्टी वाले दीये जलाना
अबकी बार दीवाली में।
अच्छे विचारो से करे जीवन में उजाला
Oct 27, 2021Comments Off on अच्छे विचारो से करे जीवन में उजाला
Previous Postसर्दी में बंद नाक की दिक्कत होगी जल्द दूर , ये चार उपाय देंगे गजब के फायदे
Next Postबिहार में रोजगार के बढ़ रहे अवसर , परंतु गाइडलाइन का पालन करना अब भी है जरूरी