सिधौली विधायक हर गोविंद भार्गव हुए पत्रकारों से रूबरू
Nov 01, 2021
संवाददाता मोहम्मद वैश
रीडर टाइम्स न्यूज़
सिधौली-सीतापुर : जनपद सीतापुर की विधानसभा सिधौली से वर्तमान विधायक हरगोविंद भार्गव ने कल अपने हजारों समर्थकों के साथ सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की मौजूदगी में सपा की सदस्यता ग्रहण कर ली थी जिसके बाद सपा के एक कार्यकर्ता का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था जिसमें कार्यकर्ता द्वारा विधायक पर आरोप लगाया गया था कि विधायक ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के पश्चात जब सपा के प्रदेश कार्यालय से बाहर निकले तो उनसे फोटो लेने को कहा तो उन्होंने थप्पड़ जड़ दिया इसी परिपेक्ष में विधायक हर गोविंद भार्गव ने अपने कार्यालय पर एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया था जिसमें उन्होंने पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि बसपा अपने मूल उद्देश्य से भटक चुकी है दलित पिछड़े शोषित वर्गों के लिए हक की लड़ाई लड़ने मे बसपा बहुत पीछे हो चुकी है।
इसलिए हमने अपने हजारों समर्थकों के साथ कल राष्ट्रीय अध्यक्ष की मौजूदगी में सपा की सदस्यता ग्रहण कर समाजवादी परिवार में शामिल हो गए। उन्होने अपने उपर सपा कार्यकर्ता द्वारा लगाए हुए आरोपो को निराधार बताते हुए कहा कि यह विपक्षियों की सोची समझी साजिश है कल सपा कार्यालय के बाहर पूरे प्रदेश की मीडिया खडी थी अगर वहां पर कुछ ऐसा होता तो पूरे प्रदेश की मीडिया उस चीज को दिखाती इसके अलावा कार्यालय के अंदर हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी भी मौजूद थे उनको जानकारी दी गई होती यह कार्यकर्ता हमारी गाड़ी से ही हमारे साथ कार्य प्रदेश कार्यालय गए थे।
उसके बाद हमारे साथी हमारे काफिले में वापस लौटे सिधौली आने के बाद विपक्षियों ने एक साजिश के तहत कार्यकर्ता को मोहरा बनाकर यह सब कहाया गया हमारे लिए प्रत्येक कार्यकर्ता मोती की तरह है और हम अपने किसी भी मोदी को किसी भी हाल में बिखरने नहीं देना चाहते कार्यकर्ता ही हमारा आधार होते हैं कार्यकर्ता के दम पर ही हम चुनाव जीते हैं इसलिए किसी भी कार्यकर्ता के साथ ऐसा व्यवहार नहीं कर सकते यह सिर्फ एक साजिश का हिस्सा।