संवाददाता मनोज वैश्य
रीडर टाइम्स न्यूज
प्रशासन के लापरवाह रवैये से नाराज पांच भाकियू कार्यकर्ता पानी की टंकी पर चढ़। पंद्रह दिनों से विकासखंड महोली में चल रहे धरने का कोई हल न निकलने के बाद तीन दिन चल रही थी आमरण अनशन पर बेपरवाह प्रशासन ने नही लिया संज्ञान। किसान नेता श्यामू शुक्ला समेत 6 लोगों ने नही लिया 36 घण्टे से अन्न जल। छुब्ध होकर आज सुबह 6 बजे ही चढ़ गए पानी की टंकी पर कार्यकर्ता कर रहे नारेबाजी 5 बजे तक का अल्टीमेटम नही सुनी गई जायज मांगे तो टंकी से कूद कर देंगे जान।