कलेक्ट्रेट में विरोध प्रदर्शन कर की नारेबाजी
Dec 16, 2021
संवाददाता आशीष गुप्ता
रीडर टाइम्स न्यूज़
– हरदोई प्रेस क्लब ने केंद्रीय गृह राज्यमंत्री की बर्खस्तगी की मांग उठाई
हरदोई: लखमीपुर खीरी में 15 दिसंबर को पत्रकारों द्वारा सवाल पूंछे जाने पर स्थानीय सांसद व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी द्वारा बदसलूकी की घटना पर आज हरदोई प्रेस क्लब ने कलेक्ट्रेट में विरोध प्रदर्शन किया। प्रेस क्लब के अध्यक्ष हरिश्याम बाजपेयी के नेतृत्व में प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा गया। ज्ञापन में कहा गया है कि लखीमपुर में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री द्वारा सम्पूर्ण मीडिया जगत को गाली दी गयी। इस तरहं की घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण व निंदनीय है। प्रेस की गरिमा व स्वतंत्रता पर कुठाराघात करने वाले मंत्री की हरदोई प्रेस क्लब ने बर्खास्तगी की मांग की है।
इस मौके पर प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष आकाश शुक्ला, महामंत्री रवि किशोर गुप्ता , सचिव वीरेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष सौरभ त्रिपाठी, शाहाबाद इकाई के अध्यक्ष अतुल मिश्रा , मो. खालिद , राम श्रीवास्तव, गोपाल द्विवेदी , रामस्वरूप जी , कुलदीप शर्मा , विजय लक्ष्मी सिंह , नईम अली , शरद द्विवेदी , उत्तम अवस्थी, सुनील भारती , अंकित कुमार , दिवाकर मिश्रा , लवी खान , संदीप कुमार , दीपक सिंह , मोहित मिश्रा , अमित अवस्थी , इस्लाम हासमी , सलमान अहमद , अजीत चौहान , पवन सिंह , ललित पांडेय , दीपक त्रिपाठी , पुनीत मिश्रा , विराट सिंह , धर्मेंद्र सिंह , अजय कुमार , लकी ख़ान , मुकेश राठौर , रवी प्रकाश शुक्ला , आदि भारी तादात में पत्रकार साथी मौजूद रहे।