किसानों के संघर्ष के बाद जागा जिला प्रशासन , डीएम ने की बैठक


संवाददाता आशीष गुप्ता
रीडर टाइम्स न्यूज़
हरदोई – किसानों के संघर्ष के बाद आज मंगलवार के दिन जनपद के जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने किसान नेताओं के साथ विकास भवन सभागार में बैठक की जिलाधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश शाषन के आदेशानुसार 1 जनवरी से 10 जनवरी तक आवारा गौवंशो को पकड़कर गांव स्तर पर प्रधान व सचिव तथा विकास खड़ अधिकरियों के सहयोग से भाड़े व गौआश्रय बनवाकर रखे जाए। साथ ही अधिकारियों व पशुपालन विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों की मदद से गौवंशो को नजदीकी गौशाला में भेजने का कार्य किया जाएगा।

इस मौके पर किसान नेता राहुल मिश्रा ने विकास खण्ड पिहानी के ग्राम जलालपुर गोपी की नवनिर्मित गौशाला के संचालन की मांग करते हुए कहा कि क्षेत्रीय विधायक की लापरवाही के चलते अभी तक गौशाला का उद्धघाटन न किये जाने की वजह से आवारा गौवंशो को गौशाला नही भेजा जा सका है। उन्होंने ने बैठक में समस्या को रखते हुए कहा कि जो भी गौशाला बनी है चाहे वह ग्राम ढर्रा ,रसूलपुर , आदि गौशालाओं में पिछली दीवारें न होने को वजह से बन्द किये गए गौवंश निकल जाते है। इन तमाम समस्याओ से रखते हुए किसान नेता राहुल मिश्रा ने किसानों की समस्याओ के निराकरण की मांग की इस मौके पर सभागार में किसान नेताओ के द्वारा जय जवान जय किसान नारे लगाए गए।