‘यूपी महोत्सव’ में समाज सेविकाओं का : हुआ संम्मान ,
Jan 11, 2022
डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़
– नेह खरे ,प्रगति शुक्ला को मिला समाज गौरव सम्मान
लखनऊ : महानगर में चल रहे यूपी महोत्सव 2022 में सामाजिक कार्यो एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमो में बड़ चढ़ कर सहभागिता करने वाली महिलाओं को आयोजन कमेटी द्रारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का सुभारम्भ अथितियों द्रारा दीप प्रज्वलित कर किया गया इस मौके फिल्मी कलाकार अनिल रस्तोगी , विनोद सिंह ,एबी सिंह , सीमा गुप्ता, अरुण दुबे , प्रिया पाल ने किया इसी के साथ गणेश वंदना कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुये।
मुख्य अतिथि अनिल रस्तोगी ने “प्रगति विचारधारा फाउंडेशन” की अध्यक्ष नेहानीरज खरे को सामजिक क्षेत्र में ,नारी के सम्माम के मुद्दों को उठाने ,वाल मजदूरी के विरोधी करने के अलावा पर्यावरण के प्रति लोगो को जागरूकता करने पर ,“समाज गौरव “ सम्मान से नवाजा गया वही “प्रगति विचारधारा फाउंडेशन” के उपाध्यक्ष प्रगति गुप्ता को कथक नृत्य और सामाजिक कार्यो में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए गरीब वच्चो को नि: शुल्क शिक्षा देने पर उनको भी अतिथियों द्रारा “शॉन ए यूपी” सम्मान से सम्मानित किया इस मौके पर अनिल रस्तोगी ने कहा को सामाजिक कार्यो में महिलाओं की भागीदारी होने से भारत एक दिन उच्य शिखर की ओर जाएगा क्योकी महिलाएं जो भी कार्य करती हैं वह सच्ची लगन और निष्ठा के साथ करती है उन्होंने आयोजन करने वाली संस्था प्रगति संरक्षण ट्रस्ट का भी प्रोत्साहन बढ़ाते हुए कहा कि ऐसी संस्थाओं के माध्यम से ही हम समाज मे छुपे हुए लोगो को मंच पर देख पाते है और उनका सम्मान कर पाते है जिससे समाज सेवा के कार्यो में लगे समाज सेवियों का समय समय पर प्रोत्साहन बढ़ता रहे।
इस मौके पर “प्रगति विचार धारा फाउंडेशन” की अध्यक्ष ने कहा की यह सम्मान मुझे नही बल्कि मेरे कार्यो को मिला है और मेरी पूरी टीम की मेहनत और लगन से ही आज इस मंच पर मुझको यह सम्मान मिल सका इस सम्मान से मेरे कार्यो को और अधिक गति प्रदान होगी। वही प्रगति शुक्ला ने कहा कि हम सब को समाज के लिए समर्पित भाव के साथ कार्य करना चाहिए उसके परिणाम निश्चित ही उत्तम आएंगे और इस मंच पर सम्मान पा कर मेरे कार्य करने की इच्छा शक्ति और बढ़ी है इस मौके पर समीक्षा अधिकारी सीमा गुप्ता, डॉ ऋचा आर्य,दिव्या शुक्ला, समेत संस्था के टीम मेम्बर और आयोजक कमेटी के सदस्यगण उपस्थित रहे।