ठंडी शाम के साथ लुफ्त उठाए “गर्म मूंग पकौड़ी”

डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़
चटपटी पकौड़ियों खाना हर किसी को पसंद होता है. रोज हल्का और सादा खाना खाते खाते अगर आपकी फैमिली बोर हो गई है तो इस बार उन्हें स्नैक्स में मूंग पकौड़ी चाट बनाकर खिलाएं. चाट तो आपने कई बार बनाई होगी और पकौड़ी भी खाई होगी. लेकिन क्या आपने कभी इन दोनों को साथ में खाया है. अगर नहीं तो आइए आपको बताते हैं कैसे बनती है मूंग पकौड़ी चाट आपको और आपकी फैमिली को बेहद पसंद आएगी ये डिश.

सामग्री:
1 बाउल मूंग पकौड़ी
1 चम्मच लहसुन
2 चम्मच टोमैटो सॉस
1 चम्मच रेड चिली सॉस
1/4 चम्मच लाल मिर्च1/2 चम्मच चिली फ्लेक्स
1 चम्मच हरा धनिया
नमक स्वादानुसार

विधि:
मूंग पकौड़ी चाट बनाने के लिए सबसे पहले पैन में ऑलिव ऑयल डालें. अब इसमें लहसुन डालकर टोमैटो सॉस, रेड चिली सॉस, मूंग की पकौड़ी, लाल मिर्च, नमक, चिली फ्लेक्स और हरा धनिया डालकर मिक्स करें. डिश आउट कर के सर्व करें.