मतदान जागरूकता महापर्व पर ‘पिंक रैली’ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
Feb 04, 2022
संवाददाता रमेश कुमार शर्मा
रीडर टाइम्स न्यूज़
– महिला मतदाताओं की लोकतंत्र के महापर्व में अधिक से अधिक सहभागिता सुनिश्चित किए जाने के लिए जिलाधिकारी ने पिंक रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
– मतदान के अधिकार का प्रयोग करना हर व्यक्ति का कर्तव्य है, लोकतंत्र की मजबूती के लिए मताधिकार का अवश्य करें प्रयोग- जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी
बलरामपुर : विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने एवं अधिक से अधिक महिला मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित किए जाने हेतु मतदाता जागरूकता अभियान के तहत एमपीपी इंटर कॉलेज में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन संपन्न हुआ।
मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी श्रुति ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले चुनावों में जनपद में मतदान प्रतिशत कम रहा है। मतदान करने का अधिकार 5 वर्ष में एक बार ही मिलता है , उसका प्रयोग अवश्य करें , उन्होंने कहा कि मतदान सभी व्यक्ति का कर्तव्य एवं फर्ज है, लोकतंत्र में भागीदारी सभी की जिम्मेदारी है, लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपने मताधिकार का प्रयोग कर अपना योगदान दें। उन्होंने कहा कि 3 मार्च को जनपद में होने वाले मतदान के दिन जनपद के अधिक से अधिक मतदाता अपने मतदान बूथ वोट करें एवं जनपद को मतदान प्रतिशत में पहले पायदान पर ले जाएं।
इस अवसर पर जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मतदाता जागरूकता स्कूटी एवं पैदल पिंक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। रैली वीर विनय चौराहा , मेजर चौराहा , अंबेडकर चौराहा होते हुए एमपीपी इंटर कॉलेज पर आकर समाप्त हुई। रैली द्वारा स्लोगन के माध्यम से सभी को अपने मताधिकार का प्रयोग किए जाने हेतु जागरूक किया गया। इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आईएस नेहा बंधु , उपजिलाधिकारी ज्योति , उप जिलाधिकारी बलरामपुर राजेंद्र बहादुर , जिला विद्यालय निरीक्षक गोविंद राम, चंदन पांडे, जिला कार्यक्रम अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी/ कर्मचारी उपस्थित रहे।