हरदोई के जीआईसी मैदान में अखिलेश यादव की रैली में उमड़ा जनसैलाब
Feb 21, 2022
शिवधीश त्रिपाठी
रीडर टाइम्स न्यूज़
हरदोई में चौथे चरण में विधानसभा चुनाव होना है इसी को लेकर सभी प्रत्याशी मैदान में अपने-अपने दावों के साथ वोट मांगने का कार्य कर रहे हैं आज समाजवादी पार्टी के समर्थन में पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने हरदोई में आकर जनता को संबोधित किया सभी से वादा किया किसानों की समस्याएं दूर करी जाएंगी बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा 300 यूनिट बिजली फ्री करी जाएगी उनका दावा है इन सब योजनाओं से विरोधियों के हौसले पस्त हो गए हैं जनता के रुख को देखकर विरोधियों के मन में सत्ता का डर सताने लगा है अखिलेश ने कहा भाजपा के बूथ पर भूत लोटते हुए दिखाई पड़ेंगे आगे कहा विरोधियों की गर्मी और चर्बी 10 मार्च 2022 के बाद हम लोग मिलकर उतारेंगे हरदोई के सपा जिला अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने लोगों को विश्वास दिलाया हरदोई की आठों विधानसभा सीटें पूर्ण बहुमत से हम लोग जीतेंगे सपा के सवायजपुर प्रत्याशी पदम राग सिंह पम्मू ने संबोधन में कहा की युवा रात भर खेतों में जाग कर गुजार रहा है।
अपने परिवार को आगे भी नहीं बडा पा रहा किसान और नौजवान मिलकर भाजपा की सरकार को उखाड़ फेंकने का कार्य करेंगे सांडी से प्रत्याशी पूर्व सांसद उषा वर्मा ने लोगों का विश्वास दिलाया कि उनकी सरकार बनने पर प्रत्येक बेरोजगार व्यक्ति को समाजवादी पेंशन देने का कार्य किया जाएगा। किसानों की समस्याएं दूर करी जाएंगी डीएपी यूरिया के लिए परेशान किसानों को उचित मूल्य पर खाद उपलब्ध कराई जाएगी सपा नेता डॉ अरुण मौर्या ने कुशवाहा समाज से सपा के समर्थन में वोट करने के लिए अपील करते हुए लोगों को भाजपा की सरकार उखाड़ फेंकने के लिए मांग की युवा नेता आदर्श दीपक मिश्रा ने जनता को संबोधित करते हुए बताया कि आप लोगों ने यहां अपना जनसैलाब दिखा कर यह साबित कर दिया है।
कि हरदोई की आठों विधानसभा सीटें सपा के खाते में जाएंगी युवा और किसान मिलकर भाजपा की सरकार को मिटाने का कार्य करेंग मंच से राजेश्वरी देवी के साथ-साथ सभी विधानसभा प्रत्याशियों ने सपा के समर्थन में वोट करने की अपील की और अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए लोगों से साइकिल वाली बटन पर दबाकर जिताने की अपील करी लोगों का जनसैलाब देखकर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का ही नहीं बल्कि सभी समाजवादी नेताओं के हौसले बुलंद हो गये रैली में एक वोटर ने भी गाय का मुद्दा सबसे बड़ी परेशानी का मुद्दा बताया आवारा पशुओं के द्वारा जो फसल का नुकसान किया जा रहा है वह सपा के सरकार में सही हो जाएगा ऐसा किसानों का विश्वास है।