चुनावी सिम्बल को लेकर कार्यकर्ताओं ने जताया विरोध

संवाददाता सूरज तिवारी
रीडर टाइम्स न्यूज़
निर्वाचन के अधिकारियों सहित पुलिस कर्मियों के द्वारा चुनावी सिम्बल पर टोकने पर कार्यकर्ता हुए नाराज़ लगाया पुलिसकर्मियों व निर्वाचन के अधिकारियों पर पक्षपात का आरोप साइकिल चुनाव चिह्न के छपे थैले पर जताई थी टीम ने आपत्ति वही सपा कार्यकर्ताओं ने कहा कमल के फूल छपी साड़ियों को पहने बैठी हैं BJP की महिलाएं उनको नही रोक रही टीम पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के कालीचरण इंटर कॉलेज का  मामला।