पातालेश्वर वर्षावन नाथ बाबा की मूर्ति से निकली थी रक्त की धार

shiv

कानपुर : सनिगवां बाबा वर्षावन नाथ बाबा की लगभग साढ़े तीन सौ वर्ष पुरानी प्रतिमा की महिमा को मंदिर के पुजारी एवं भक्तों ने बताया कि खुदाई करते वक्त रक्त की धार के साथ जमीन से मूर्ति निकली . यह मूर्ति मुग़ल शासक काल की है.  यहाँ पर जो भी भक्त आता है उसकी मनोकामना पूर्ण हो जाती है . यहाँ पर पंडित जवाहर लाल नेहरू की बहन विजय लक्ष्मी जी ने बाबा से आशीर्वाद लेकर चुनावी विगुल फूककर विजय हासिल की थी . इसी तरह यहाँ पर अधिकतर लोग आकर बाबा से आशीर्वाद लेकर अपने कार्य पूरे करते है . कैबिनेट मंत्री सतीश महाना ने भी आशीर्वाद लेकर विजय हासिल की . भक्तों का कहना है कि बाबा की मूर्ति दिन में तीन बार रंग बदलती है . यहाँ पर एक बार सूखा पड़ा था. बाबा से लोगों ने प्रार्थना की .

बाबा की कृपा से बिना बादल के केवल दो किलोमीटर के ही अंतराल में ही वर्षा हुई थी. जिससे भक्तों को अटूट विश्वास है। मौके पर मंदिर के पुजारी कृष्णकांत शुक्ला ,अनिल कुमार पांडेय, विद्याशंकर शुक्ला, शैलेंद्र पांडेय , रघुवेन्द्र कुमार , चन्द्रकान्त जी, नितिन जी , कृष्ण कुमार वर्मा , नागेश पांडेय , ज्ञानेंद्र पांडेय आदि लोग उपस्थित रहे.