84 कोसी परिक्रमा बढ़ी चोरी की वारदात – श्रद्धालुओं ने पुलिस पर लगाया आरोप 

संवाददाता मनोज वैश्य
रीडर टाइम्स न्यूज
84 कोसी परिक्रमा जब तक जनपद सीतापुर में रहा हालात पूरी तरह से सामान्य रहे श्रद्धालुओं को प्रशासन के द्वारा लगातार सुविधा उपलब्ध कराई जाती रही लेकिन जैसे ही परिक्रमा हरदोई जनपद में प्रवेश किया 84 कोसी परिक्रमा में अंतर जनपद व अंतर राज्यों से आए श्रद्धालुओं के साथ चोरी की घटनाएं कई गुना बढ़ गई जिसको लेकर श्रद्धालुओं के द्वारा लगातार पुलिस में शिकायत की जा रही लेकिन पुलिस के कान में जूं नहीं रेंग रही मीडिया कर्मियों के द्वारा जब पुलिस से इसकी शिकायत की गई तो पुलिसकर्मी मीडिया बंधुओं से अभद्रता करते नजर आए श्रद्धालुओं का आरोप है।

चोरों को पकड़ पकड़ कर श्रद्धालु पुलिस को देते हैं परंतु पुलिस सभी चोरों को थाने में ले जाकर छोड़ देती है लगातार चोर पकड़े जा रहे हैं परंतु चोरी की घटनाओं में रत्ती भर रुकावट नहीं हैमध्य प्रदेश के श्रद्धालुओं ने सीतापुर पुलिस सीतापुर पुलिस प्रशासन की सराहना। हरदोई पुलिस को कोसा और लगाया चोरों से मिली भगत का आरोप सीतापुर में जब तक रहा परिक्रमा तब तक श्रद्धालुओं के पुलिस साया बनकर साथ रही हरदोई में आते ही श्रद्धालु को सुरक्षा व्यवस्था लचर पचर इस समय थाना बेनीगंज में मौजूद 84 कोसी परिक्रमा।