रिपोर्ट-बी जी मिश्र
सवायजपुर/हरदोई:– केंद्र प प्रदेश की भाजपा सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट स्वच्छता को लेकर ब्लॉक से लेकर गांव तक अधिकारी व कर्मचारी सहित ग्राम प्रधान स्वच्छता का संदेश दे रहे हैं।इनके हांथो में झाड़ू पकड़े सफाई करते हुए की तमाम फोटो देखने को मिली होंगी लेकिन ब्लॉक मुख्यालय की नाक के नीचे व केंद्र सरकार के विभाग डाकघर के मुंह के ठीक सामने हरपालपुर कस्बे में पुराना अस्पताल मार्ग पर लगा कूड़े का ढेर सरकार के इस ड्रीम प्रोजेक्ट को पलीता लगा रहा है।इसी मार्ग पर बी आर सी, केन्द्रीय प्राथमिक विद्यालय व रामशरण विद्या मन्दिर भी है। जिससे वच्चो के अलावा आसपास के लोगों को कूडे की सड़ाध से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।प्रधान से लेकर किसी अधिकारी की नजर इस पर नही पहुँच रही है।ग्राम प्रधान शालिनी मिश्रा का कहना है कि मोहल्ले के लोग कूड़ा डालते है।एक सफाई कर्मी के सहारे दस हजार की आबादी बाले कस्बे में सफाई कराना संभव नही है।अब सवाल उनसे है जो केवल झाड़ू पकड़कर फोटो खिंचवाने के लिए सोशल मीडिया में अपने को सरकार का खास नुमाइंदा बताकर श्रेय लूटने में जुटे है।उनको यहां पर भी जाकर अभियान को सार्थक करने का प्रयास करना चाहिए|