पीजीआई पुलिस और नगर निगम ने मामले को लिया संज्ञान


संवाददाता सूरज तिवारी
रीडर टाइम्स न्यूज़
वृंदावन चौकी इंचार्ज इरशाद अहमद और नगर निगम कर निरीक्षक रेवेन्यू इंस्पेक्टर शिप्रा सिंह दोनों ही अपने क्षेत्र में रहते हैं मुस्तैद दो दिन पहले खबर चली थी पीजीआई थाना क्षेत्र में आने वाली चौकी वृंदावन के अंतर्गत मुर्गा व्यापारी, नगर निगम और प्रशासन के आदेश को ताक पर रखते हुए मनमानी कर रहे हैं और अतिक्रमण फैला रहे हैं। जैसे ही खबर आग की तरह फैलना चालू हुआ वृंदावन चौकी इंचार्ज इरशाद अहमद और नगर निगम करनिरीक्षक रेवेन्यू इंस्पेक्टर शिप्रा सिंह ने मामला संज्ञान में लेते हुए मौके पर पहुंचकर अतिक्रमण को हटवाया और फिर से ना लगाने की हिदायत दी।

शिप्रा सिंह और चौकी इंचार्ज इरशाद अहमद के द्वारा त्वरित समस्या के समाधान करने पर पीजीआई क्षेत्र की जनता ने आभार व्यक्त किया और इनके द्वारा किए गए कार्यों की सराहना भी की अपनी जिम्मेदारियों को समझने वाले जिम्मेदार बहुत कम बचे हैं जो अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाते हुए जनता के लिए चाहेते बनते हैं और विभाग के साथ जनता के दिलों में जगह बना लेते हैं। दोनों विभागों के अधिकारियों ने साबित कर दिया।