राजधानी लखनऊ में 23 मार्च को शहीद दिवस पर शहीद स्मारक में आयोजन संपन्न हुआ

संवाददाता अमित शुक्ला
रीडर टाइम्स न्यूज़
लखनऊ – उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 23 मार्च शहीद भगत सिंह , सुखदेव , राजगुरु के बलिदान दिवस के शौर्य और भावुक अवसर पर। कारगिल शहीद वाटिका निकट शहीद स्मारक लखनऊ में आयोजन संपन्न सभी व्यापारी गणों के साथ उपस्थित रहे और इस कार्यक्रम में बृजेश पाठक जी ने आकर भगत सिंह , सुखदेव , राजगुरु को पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी और वहां पर सभी लोगों को टी-शर्ट ट्राई कलर पगड़ी दी गई और सभी लोग टी-शर्ट पहनकर और पगड़ी ट्राई कलर लगाकर इस कार्यक्रम में बृजेश पाठक जी ने भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु शहीदों को श्रद्धांजलि दी बहुत-बहुत आभार धन्यवाद दिया

कि उन्होंने लोगों के दिल में शहीद हुए भगत सिंह राजगुरु सुखदेव जैसे अपने प्राण बलिदान देश के प्रति कर दिया और शहीदों को बहुत आभार प्रकट किया और कहा कि हमारे ऑक्सीजन की तरह हैं जिससे मैं मेरे देश के शहीद हमारे देश की रक्षा करते हैं जिससे मैं संतोषजनक स्थिति में रहते हैं इस अवसर पर अभिषेक खरे जी का बहुत बड़ा योगदान रहा। और  बृजेश पाठक जी ने सभी व्यापारी गणों को और अभिषेक खरे जी का बहुत – बहुत आभार व्यक्त किया।