सीतापुर : आरएमपी कॉलेज के छात्र – छात्राओं ने किया डीएम कार्यालय का घेराव
Mar 25, 2022
संवाददाता मनोज वैश्य
रीडर टाइम्स न्यूज
सीतापुर आरएमपी इंटर कॉलेज के छात्र छात्राओं का हिंदी का पेपर जिसका सेंटर डीपी वर्मा डिग्री कॉलेज खगेसियामऊ में गया हुआ था जब छात्र छात्राओं को पेपर मिला तब वहां सामान्य हिंदी की जगह साहित्य हिंदी का पेपर मिला छात्र छात्राओं के द्वारा अध्यापकों को जानकारी दीजिए कि यह हमारा पेपर नहीं है हम लोगों का सामान्य हिंदी का पेपर हैं अध्यापकों के द्वारा परीक्षार्थियों की एक न सुनी और यही पेपर करने पर मजबूर किया फिर जब परीक्षार्थी अपने कॉलेज जाकर प्रबंधक से अपनी समस्या बतायी आरएमपी कॉलेज प्रशासन के द्वारा अपना पल्ला झाड़ लिया।
फिर काफी संख्या में छात्र छात्रा डीएम कार्यालय पहुंची जहां पर डीएम विशाल भारद्वाज अपनी गाड़ी से जा रहे थे छात्र-छात्राओं ने उनकी गाड़ी को सामने आकर रोक लिया फिर डीएम साहब ने छात्र छात्राओं से जानकारी ली कि वह इतनी संख्या में यहां किसलिए आए तब सभी छात्र छात्राओं ने डीएम साहब को जानकारी दी कि हमारे साथ अन्याय हो रहा है हमने पूरे साल पढ़ाई की थी और विषय की की है और अचानक से हमारे सामने पेपर किसी अन्य का दे दिया गया जिससे हम सभी परीक्षार्थी बड़ी समस्या में हैं मेरा पूरा साल खराब हो जाएगा फिर डीएम साहब के द्वारा छात्र छात्राओं को आश्वासन दिया गया एप्लीकेशन जमा करवा कर संबंधित विभाग जानकारी देकर समस्या का समाधान निकाला जाएगा। छात्र छात्राओं को डीएम विशाल भारद्वाज आश्वासन दिया फिर वह अपनी गाड़ी से चले गए।
जिसके बाद छात्र-छात्राओं को लगा कि उनकी समस्या को गंभीरतापूर्वक ना सुनते हुए सिर्फ टरका दिया गया है फिर भी उन लोगों ने कार्यालय परिसर से नहीं हटे और काफी संख्या में छात्र-छात्राओं के जमा होने की जानकारी सिटी मजिस्ट्रेट को हुई तो वह अपने कार्यालय से चलकर पंचायत कार्यालय के पास जमा छात्र-छात्राओं से जानकारी मांगी कि वह किस वजह से इतनी संख्या में जहां पर आई हुई है फिर छात्र छात्राओं ने सिटी मजिस्ट्रेट को जानकारी दी और उनके द्वारा पूर्ण जानकारी लेते हुए कार्यवाही का आश्वासन दिया और फिर जिसके बाद उनके द्वारा एक एप्लीकेशन मांगी गई जिस पर सभी छात्र छात्राओं के द्वारा साइन करके सिटी मजिस्ट्रेट को एप्लीकेशन उनके कार्यालय में जाकर दे दी फिर उनके द्वारा दिया है वह डीआईओएस को जानकारी दी गई उनको तुरंत कार्यालय बुलाया गया उधर मजिस्ट्रेट कार्यालय में इसी बात की जानकारी डीआईओएस से कर ही रही थी के परीक्षार्थियों को न्याय मिले जो उनका पेपर बदल गया है वाक्य सोजत से बदला है और परीक्षार्थियों के साथ अन्याय ना हो।
उधर छात्र छात्राओं के द्वारा एडीएम की गाड़ी के सामने बैठ कर अपना विरोध जताया जिससे काफी देर तक परिसर में प्रशासन में हलचल मची रही फिर एडीएम के द्वारा गाड़ी से उतर कर छात्र-छात्राओं से जानकारी की कि उनकी गाड़ी किस वजह से रोकी गई है फिर जब विद्यार्थियों के द्वारा एडीएम को जानकारी दी गई तो उन्होंने डीआईओएस को फोन मिला कर मौके पर तत्काल बुलाया गया जो कि मजिस्ट्रेट ऑफिस में डीआईओएस बैठे हुए थे वह तुरंत एडीएम के पास आए और छात्र छात्राओं की समस्या सुनी जिस पर छात्र छात्राओं के द्वारा जानकारी दी गई पर पूरा भरोसा ना मिलने की वजह से वह लोग बैठे रहे फिर काफी देर तक डीआईओएस ने कहा कि हम पत्राचार करके माध्यमिक शिक्षा विभाग में भेज देंगे और मामले को देख लेंगे जब तक ठोस आश्वासन नहीं मिला तब तक छात्र-छात्राओं ने रास्ता नहीं छोड़ा।
छात्र-छात्राओं ने एडीएम व डीआईओएस की मौजूदगी में लगाया पीएन सहगल इंटर कॉलेज के प्रबंधक मोनू सहगल पर गंभीर आरोप छात्र छात्राओं का कहना है यही हाल पीएन सहगल कॉलेज के छात्र-छात्राओं का भी है उन लोगों के अभिभावकों विद्यार्थियों ने विरोध दर्ज कराया
तब मोनू सहगल के द्वारा उनके अभिभावकों को आश्वासन दिया गया है कि मैं किसी भी तरह उन लोगों को फेल नहीं होने दूंगा और 90% रिजल्ट इलाहाबाद जाकर किसी भी तरह लाकर दिखाऊंगा आप लोग चिंता ना करें। यह आरोप अधिकारियों की मौजूदगी में लगाया गया है जिस पर एडीएम व डीआईओएस के द्वारा बोला गया कि वह कैसे ले आएंगे देखते हैं कैसे लाते हैं वो अब देखना यह होगा क्या पीएन सहगल कॉलेज प्रशासन के लिए नियम अलग हैं यह बात जिले के अधिकारियों तक पहुंच गई है देखते हैं पीएन सहगल कॉलेज का आगे क्या निर्णय निकलता है
फिर एडीएम ने भी समझाया फिर भी ना मानने पर एडीएम अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पुष्पेंद्र के साथ हुई तीखी नोकझोंक एडीएम ने कहा यह नौटंकी यहां नहीं चलेगी जिस पर पुष्पेंद्र के द्वारा कड़ा विरोध दर्ज कराया गया किया नौटंकी नहीं है या छात्र छात्राओं के पूरे साल भर की मेहनत है और भविष्य का मामला है हम लोग यहां कोई नेतागिरी नहीं कर रहे हैं जिस पर छात्र-छात्राओं का आक्रोश देखकर एडीएम ने मामले को गंभीरता से लिया और डीआईओएस ने ठोस आश्वासन दिया कि मैं मीडिया के सामने बोल रहा हूं कि आप लोगों के साथ अन्याय नहीं होगा माध्यमिक शिक्षा विभाग में पत्राचार करके जो भी हल निकलेगा वह निकाला जाएगा और विद्यार्थियों की समस्या दूर की जाएगी तब जाकर छात्र छात्राओं ने डीएम कार्यालय के अंदर जाने वाला गेट को थोड़ा और सभी अपने अपने घर की ओर रवाना हुए। इस मौके पर लालबाग चौकी इंचार्ज उग्रसेन सिंह , कोतवाली पुलिस सहित मौजूद रही।