Home आज़मगढ़ अंबेडकर नगर :- असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों का जिला सम्मेलन
अंबेडकर नगर :- असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों का जिला सम्मेलन
Apr 18, 2022
ब्यूरो रिपोर्ट बृजेश अग्रहरि
रीडर टाइम्स न्यूज़
भाजपा जिला कार्यालय अटल भवन में श्रम प्रकोष्ठ के जिला संयोजक ओमकार विश्वकर्मा की अध्यक्षता और सम्मेलन संयोजक शिव पूजन राजभर के संचालन में संपन्न हुई। सम्मेलन के मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष डाक्टर मिथिलेश त्रिपाठी ने कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ जी की प्रदेश सरकार संगठित और असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों की हितों और उनकी आर्थिक स्थिति को समृद्धिशाली बनाने वाले योजनाओं को लागू कर उनके जीवन स्तर को ऊंचा उठाने का कार्य तेजी से कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार प्रधान मंत्री श्रमिक कल्याण निधि योजना और ई श्रमिक कार्ड धारकों को रोजगार देकर श्रमिकों के आर्थिक स्थिति को मजबूत करने की अपनी प्रतिबद्धता को पूरा करने के लिए निरंतर कार्य कर रही है।उन्होंने श्रमिकों के हित के लिए श्रमिक बीमा योजना सहित विभिन्न योजनाओं को विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि किसान सम्मान निधि , 5 लाख तक निःशुल्क इलाज के लिए आयुष्मान कार्ड , जीवन ज्योति योजना , अटल पेंशन योजना , फ्री गैस कनेक्शन , प्रधानमंत्री आवास तथा इज्जत घर देकर गरीब परिवारों की स्थिति को सुदृढ़ करने का कार्य भाजपा सरकार कर रही है।
सम्मेलन के विशिष्ट अतिथि नगर पालिका परिषद चेयर मैन सरिता गुप्ता ने कहा कि भाजपा ही एक मात्र राजनीतिक दल है,जो गांव,गरीब और किसान के हित में बड़े पैमाने पर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार श्रमिकों को केंद्र बिंदु मे रखकर कई योजनाओं को संचालित कर रही है।जिसका लाभ श्रमिक बंधुओं को मिल रहा है। सम्मेलन को भाजपा जिला मीडिया प्रभारी बाल्मीकि उपाध्याय,आर्थिक प्रकोष्ठ के जिला सहसंयोजक अंकित अग्रहरि , भाजपा जिला मंत्री पंकज वर्मा ने भी संबोधित किया। सम्मेलन में प्रमुख रूप से डाक्टर योगेश उपाध्याय , राजेश सिंह बबलू , सोशल मीडिया जिला संयोजक शाश्वत मिश्र , मनीष मिश्र , पिछड़ा मोर्चा जिला महामंत्री रमेश यादव , हरीश शुक्ल , अभिमन्यु अग्रहरि , सितांशु त्रिपाठी , हितेंद्र सिंह , अभिषेक सिंह यादव , मनोज मौर्य , अनुज सोनकर , राम प्रीत गौतम ,श्रम प्रकोष्ठ के जगदीश प्रसाद , पन्ना लाल , मजीत कुमार , सूर्य प्रकाश , अरुण कुमार , राम अरज , सुमित , अरविंद विश्वकर्मा , महेंद्र कुमार , रिया मोदनवाल , रेनू देवी , शशिकला , संजना देवी , गीता सोनकर , चनरा देवी , माधुरी देवी , शीला , बिंदु कुमारी , निर्मला देवी आदि उपस्थित रहीं।