Home आज़मगढ़ ‘गौरव दिवस’ पुरे जनपद में भाजपा जिलाध्यक्ष मिथिलेश त्रिपाठी के मार्गदर्शन में मनाया गया
‘गौरव दिवस’ पुरे जनपद में भाजपा जिलाध्यक्ष मिथिलेश त्रिपाठी के मार्गदर्शन में मनाया गया
Apr 18, 2022
ब्यूरो रिपोर्ट बृजेश अग्रहरि
रीडर टाइम्स न्यूज़
अंबेडकर नगर / भारतीय जनता पार्टी एवम आर्थिक प्रकोष्ठ द्वारा वित्तीय समावेश गौरव दिवस पूरे जनपद में भाजपा जिलाध्यक्ष डाक्टर मिथिलेश त्रिपाठी के मार्गदर्शन में मनाया गया। जिसके अंतर्गत हुए कार्यक्रम में प्रधान मंत्री जन धन योजना के लाभार्थियों को कामन सर्विस सेंटर में आमंत्रित उनका नामांकन ‘प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना , प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना और अटल पेंशन योजना में करवाया गया। सामाजिक न्याय पखवारा के अन्तर्गत गोविंद साहब मण्डल के सी एस सी जन सेवा केंद्र पर मंडल अध्यक्ष भगवान पाण्डेय की अध्यक्षता में संपन्न वित्तीय समावेश ‘गौरव दिवस’ गोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष डाक्टर मिथिलेश त्रिपाठी ने कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी ने देश के गरीब परिवारों को सरकारी योजनाओं की लाभ बिना भाग दौड़ के उनके नजदीकी स्थानों पर जन सेवा केंद्रों के माध्यम से आनलाइन आवेदन की सुविधा देकर प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना , सुकन्या बीमा योजना , अटल बीमा योजना सहित कई योजनाओं लाभ गरीबों को देने का काम किया है।’ कहा कि आनलाइन प्रक्रिया से प्रधान मंत्री मोदी जी सभी योजनाओं का लाभ देकर गरीब परिवारों की मुश्किलों को आसान बना दिया है। डाक्टर मिथिलेश त्रिपाठी ने कहा कि ‘प्रधान मंत्री जन धन योजना के अंतर्गत विगत वर्षों में प्रदेश में 7 करोड़ 2 लाख खाते खोले गए। अटल पेंशन के लाभ से 38 लाख 60 हजार 615 लोग लाभान्वित हुए हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति के अंतर्गत 330 रूपए के अंशदान पर 2लाख रुपए का बीमा सरकार द्वारा कराया जा रहा है।’ उक्त अवसर पर केंद्र संचालक धर्मेंद्र कुमार , मंडल महामंत्री गौरव दूबे , वरुण सिंह , अनिल सिंह , राम जश भारती ,गुड्डू भारती , रोहित , श्याम लाल आदि उपस्थित रहे।
रामनगर के ॐ साईं जनसेवा केंद्र पर रामनगर मण्डल अध्यक्ष अभिषेक निषाद की अध्यक्षता में आयोजित गोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मण्डल अध्यक्ष आनन्द जायसवाल द्वार ऑनलाइन प्रक्रिया सहित सरकार द्वारा संचालित जनहित की विभिन्न योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की गई।आनन्द जायसवाल ने कहा कि ऑनलाइन बैंकिंग या इंटरनेट बैंकिंग इलेक्ट्रॉनिक भुगतान प्रणाली है जो ग्राहकों को वित्तीय लेनदेन की एक श्रृंखला का संचालन करने में सक्षम बनाती है। गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए मण्डल अध्यक्ष अभिषेक निषाद ने कहा कि ऑनलाइन बैंकिंग, ग्राहकों को उनके नेट बैंकिंग खाते से वित्तीय और गैर-वित्तीय लेनदेन करने की सुविधा प्रदान करती है। इस दौरान जनसेवा केन्द्र प्रभारी रामकेश गौड़ ग्राम प्रधान दिनेश कुमार साधू शुक्ला चंद्रप्रकाश त्रिपाठी पवन यादव गणेश कन्नौजिया उपस्थित रहे।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी बाल्मीकि उपाध्याय ने बताया कि वित्तीय समावेश गौरव दिवस कार्यक्रम के जिला संयोजक संजय सिंह के संयोजन में मंडल अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह , महेंद्र वर्मा , राजा राम मौर्य , संजीव मिश्र , रणंजय सिंह , हरिदर्शन राजभर , अनिल वर्मा , दिलीप तिवारी ,गौरव श्रीवास्तव , रवि सिंह चौहान , आनंद श्रीवास्तव , सुग्रीव कन्नौजिया,सुभाष वर्मा,पंकज प्रजापति,अनुराग जायसवाल, कुलदीप सिंह,अमरजीत मौर्य, सदा राम वर्मा,सुनील गुप्ता की उपाथिति में कार्यक्रम आयोजित किया गया।