शाहजहांपुर- ऑपरेशन पताल के अंतर्गत कलान पुलिस द्वारा किया गया सराहनीय कार्य
May 25, 2022
ब्यूरो रिपोर्ट आशीष सक्सेना
रीडर टाइम्स न्यूज़
थाना कलान पुलिस को मिली बडी कामयाबी दो अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भांडाफोड , दो अभियुक्त गिरफ्तार भारी मात्रा में अवैध तमंचे , रायफल , बन्दूक व कारतूस मय शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद। पुलिस अधीक्षक एस आनंद शाहजहाँपुर के निर्देशानुसार जनपद मे अपराध की रोकथाम व अवैध शराब एंव अवैध शस्त्र का कारोबार करने वाले क्रियाशील एंव चिन्हित किये गये अपराधियो , वाछित एंव वारंटी अभियुक्तगणो की गिरफ्तारी एंव अपराध की रोकथाम अभियान एंव प्रचलित अभियान “आपरेशन पाताल” के अन्तर्गत संजीव कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन एंव मस्सा सिंह, क्षेत्राधिकारी जलालाबाद के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक कलान के नेतृत्व मे थाना कलान पुलिस को बडी सफलता मिली ।
1- दिनांक 24.05.2022 को प्रभारी निरीक्षक जगनारायण पाण्डेय थाना कलान के नेतृत्व में थाना कलान की गठित दो पुलिस टीमों द्वारा अलग अलग स्थानों पर छापेमारी कर 02 अवैध शस्त्र फैक्ट्रियों का खुलासा किया तथा मौके से 02 अभियुक्त को भारी मात्रा मे अवैध असलहा व असलहा बनाने के उपकरणो सहित गिरफ्तार किया गया । जिसमे अभियुक्त वीरेश शर्मा को ग्राम छिदकुरी व ग्राम धोबियन नगंला के जंगल के बीच मे खण्डर शमशान घाट मे अवैध शस्त्र फैक्ट्री का संचालन करते हुए रात करीब 20:10 बजे गिरफ्तार किया गया तथा मौके से एक अदद रायफल 315 बोर, एक अदद बंदूक 12 बोर,एक अदद तमंचा 12 बोर, एक अदद तमंचा 12 बोर, एक अदद तमंचा 315 बोर,एक अदद अर्द्ध निर्मित तमंचा 315 बोर,दो खोखा कारतूस 315 बोर,दो खोखा कारतूस 12 बोर व अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण आदि बरामद किये गये।
2- अभियुक्त नन्हे शर्मा को ग्राम धुनआ खेडा के पास पिलुआ ग्राम समाज में खडे कीकर के जंगल से अवैध शस्त्र फैक्ट्री का संचालन करते हुए रात करीब 21:45 बजे गिरफ्तार किया गया । मौके से एक अदद रायफल 315 बोर, एक अदद बंदूक 12 बोर, एक अदद तमंचा 315 बोर, एक अदद तमंचा 315 बोर, एक अदद नया तमंचा 315 बोर,एक अदद नया अर्द्ध निर्मित तमंचा 315 बोर,दो खोखा कारतूस 315 बोर, दो खोखा कारतूस 12 बोर, अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किये गये ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:
1-विरेश शर्मा पुत्र मलखान शर्मा जाति बढई निवासी ग्राम भुन्डी थाना उसहैत जिला बदायूँ
2-नन्हे शर्मा पुत्र जयवीर शर्मा निवासी ग्राम भुन्डी थाना उसहैत जिला बदायूँ
कुल बरामदगी का विवरण:
1-02 अदद रायफल 315 बोर
2- 02 अदद बंदूक 12 बोर
3- 07 अदद तमंचा ( 05 तमंचा 315 बोर व 02 तमंचा 12 बोर )
4- 02 अदद अर्द्ध निर्मित तमंचा 315 बोर
5- 09 कारतूस (01 जिन्दा कारतूस, 04 खोखा कारतूस 315 बोर व 04 खोखा कारतूस 12 बोर)
6- भारी मात्रा मे अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण आदि
पूछताछ का विवरणः
अभियुक्तो ने पूछताछ मे बताया कि हम लोग रायफल व बंदूक को 9000/- रूपये व तमंचे को 5000/- रूपये मे बिक्री करते है हम लोगों ने आसपास के जनपदों मे अलसलहा बेचे है । पुछताछ के दौरान प्रकाश मे आये तथ्यों के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।
उल्लेखनीय यह है कि अभियुक्त वीरेश पूर्व में रहे कलुआ बदमाश गैंग को शस्त्र बनाकर सप्लाई करता रहा है।
पंजीकृत अभियोगः-
1.मु0 अ0 सं0-274/22 धारा 5/25 आर्म्स एक्ट बनाम वीरेश थाना कलान जिला शाहजहाँपुर।
2.मु0 अ0 सं0-275/22 धारा 5/25 आर्म्स एक्ट बनाम नन्हे थाना कलान जिला शाहजहाँपुर।
गिरफ्तार करने वाली टीम –
1.निरीक्षक गौरव त्यागी थाना कलान जनपद शाहजहाँपुर।
2.उ0 नि0 अऩवार अहमद थाना कलान जनपद शाहजहाँपुर।
3.हे0 कां0 इम्तियाज हसन।
4.हे0 कां0 याकूब थाना कलान जनपद शाहजहाँपुर।
5.कां0 रोहित कुमार थाना कलान जनपद शाहजहाँपुर।
6.कां0 मोहित कुमार थाना कलान जनपद शाहजहाँपुर।
7. कां0 राजकुमार थाना कलान जनपद शाहजहाँपुर।
8.अंकित वर्मा थाना कलान जनपद शाहजहाँपुर।
9.कां0 प्रदीप शर्मा।
10.कां0 दानिश अली।
11. कां0 दीपक पाल।