“रोटरी इंटरनेशनल” ने स्कूल को दिए 3.50 लाख के ज़रूरी सामान
May 27, 2022
सुरेंद्र मलनिया
रीडर टाइम्स न्यूज़
“रोटरी इंटरनेशनल” ने स्कूल में 3.50 लाख की ग्रांट दी
रोटरी इंटरनेशनल की शाखा रोटरी क्लब बड़ौत ने, दोघट के सरस्वती शिशु मंदिर में “हैप्पी स्कूल प्रोजेक्ट” का काम पूरा किया। यह कार्य ग्लोबल ग्रांट के तहत पूरा किया गया, जिसका लोकार्पण पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर हरिगुप्ता द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में रोटरी क्लब बड़ौत ने, दोघट के सरस्वती शिशु मंदिर में ई-लर्निग सेंटर , 10 ब्लैकबोर्ड , 2 वॉश बेसिन , 4 छत के पंखे, ट्यूब लाइटों , 200 कुर्सियों की व्यवस्था की। एक वाटर कूलर और दो छत के पंखे रोटरी क्लब बड़ौत के पूर्व अध्यक्ष आदित्य प्रकाश रस्तोगी ने दिए। पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर हरिगुप्ता ने
प्रोजेक्ट चेयरमैन आलोक अग्रवाल को उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया। रोटरी क्लब बड़ौत के इमेज चेयरपर्सन प्रभात कुमार जैन सर्राफ ने बताया , कि रोटरी इंटरनेशनल हमेशा शिक्षा , चिकित्सा , दिव्यागंजन उत्थान आदि सामाजिक कार्यों में आगे रहा है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर हरिगुप्ता रहे। उनके साथ रोटरी क्लब मेरठ की स्टार शाखा से इस प्रोजेक्ट के कॉर्डिनेटर मृदुल गोयल , वीरेंद्र शर्मा, योगेश अग्रवाल, अतुल गोयल उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में, रोटरी क्लब बड़ौत से, अध्यक्ष संजय जैन, सेक्रेटरी राजन शर्मा, जितेंद्र जैन एडवोकेट, सुभाष जैन, डॉ आदित्य प्रकाश रस्तोगी, आलोक अग्रवाल, संजय जैन , मनजीत सिंह बेदी , बामनौली स्कूल की कार्यवाहक प्रधानाचार्या पंकज तोमर , फकीर चन्द सरस्वती शिशु मंदिर दोघट की प्रबंध कमेटी , प्रधानाचार्य,अध्यापक और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।