Home राज्य उत्तरप्रदेश जेठ के महीने में पवित्र मंगल के दिन हरदोई में जगह-जगह लोगों ने किया भंडारे का आयोजन भक्तों का उमड़ा जनसैलाब
जेठ के महीने में पवित्र मंगल के दिन हरदोई में जगह-जगह लोगों ने किया भंडारे का आयोजन भक्तों का उमड़ा जनसैलाब
May 31, 2022
शिवधीश त्रिपाठी
रीडर टाइम्स न्यूज़
आज जेठ के पवित्र दिन मंगलवार को जगह-जगह लोगों ने भंडारे का आयोजन किया जिसमें हरदोई के जागरण मेडिकल एजेंसी की तरफ से एक भव्य भंडारे का आयोजन प्रोपराइटर अनिल सिंह ने किया जिसमें सभी भक्तों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया आज हरदोई की मार्केट बंद रहती है लेकिन जेठ का मंगल होने के कारण पूरे शहर में चारों तरफ जाम जैसी स्थिति नजर आई जगह-जगह ट्रैफिक लगता हुआ दिख रहा था पूरा शहर भगवामय लग रहा था जागरण मेडिकल एजेंसी की तरफ से भंडारे में पनीर छोला चावल आदि की व्यवस्था की गई जिसमें भक्तों ने बड़े ही मन से प्रसाद ग्रहण कर, जय बालाजी महाराज ,जय जय श्रीराम के नारे लगाए आयोजकों के लिए कोलड्रिंक व मिनरल वाटर की व्यवस्था अलग से की गई जिसमें प्रमुख रुप से आकाश अग्रवाल, रवि सिंह, तरुण त्रिपाठी, सुधांशु गुप्ता, कमल शुक्ला, महादेव आदि भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
शहर के नेक्सरा ऑफिस के नजदीक अनूप सिंह मोनू ने शरबत वितरण का कार्यक्रम रखा जिसमें सभी भक्तों ने ठंडा शरबत पीकर आयोजकों का धन्यवाद अदा किया जिसमें रजत श्रीवास्तव ने सभी भक्तों को बड़े चाव के साथ जलपान कराया, मौके पर सल्लू, अजयराज सिंह आदि लोगों ने पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाया, शहर के आर के बैटरीज के निकट भंडारे का आयोजन हुआ जिस में शिरकत भाजपा नेता व समाजसेवी प्रियम मिश्रा ने पूरी निष्ठा के साथ की सभी शहर वासियों को पूरे भक्ति भाव के साथ प्रसाद ग्रहण कराया एवं जय जय श्रीराम के नारे लगवाए शहर के वर्तमान राज्य सरकार में आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल के दरवाजे पर लगातार भंडारे का आयोजन आज फिर किया गया जिसमें अमित त्रिवेदी रानू व अन्य समर्थकों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया भंडारे का कारवां यूं ही नहीं रुका शहर के छोटे चौराहे , बड़े चौराहे , मुन्ने मियां चौराहा , सिनेमा चौराहा , अस्पताल चौराहा , निकट बालाजी हॉस्पिटल , स्टेशन चौराहा, बावन चुंगी , बिलग्राम चुंगी ,बाबा मंदिर , रामदत्त चौराहा , आज जगह-जगह भव्य भंडारो का आयोजन हुआ जिससे पूरा शहर राममय नजर आ रहा था पूरे शहर में जाम की स्थितिनजर आने लगी, लोगों का ईश्वर के प्रति आस्था किस कदर बढ़ती चली जा रही है यह आप अच्छी तरीके से देख सकते हैं यह माहौल सिर्फ हरदोई में ही नहीं शहर के अन्य कस्बों में भी आपको देखने को मिलता है राह चलते लोगों को रोककर ठंडा शरबत पिलाकर प्रभु श्री राम के भक्त जय जय श्रीराम के नारे लगाते हुए नजर आ जाएंगे आस्था की इस कड़ी में मामला ज्ञानवापी मंदिर तक पहुंच गया है।
जिस पर पूरा प्रदेश ही नहीं , देश भी नजर लगाए हुए हैं कि कब हमारे आराध्य भगवान भोलेनाथ का मंदिर पूरी आस्था के साथ बनाया जाएगा और हिंदुओं को पूजा करने का कोर्ट कब मौका देगी, देश विदेश की नजरें अब इसी मुद्दे पर टिकी हुई है मामला सिर्फ आस्था का ही नहीं सनातन धर्म का मजाक एवं मंदिरों को तोड़कर किस कदर आताताइयो ने हिंदू धर्म को नष्ट करने की कोशिश करी है यह आप सभी धर्म स्थलों पर देख सकते हैं फिर चाहे वह श्री राम जन्मभूमि अयोध्या रही हो, भगवान श्री कृष्ण जन्मभूमि मथुरा हो या भगवान भोलेनाथ की नगरी काशी ही क्यों ना हो फैसला कोर्ट के अधीन है आस्था और विश्वास भगवान पर है ईश्वर सबको सद्बुद्धि दें ऐसी ईश्वर से कामना है अब देखना यह है कि कोर्ट का क्या फैसला आता है और कब तक लोगों को इंतजार करना पड़ेगा।