चौ० हरलाल मैमोरियल ट्रस्ट के सौजन्य से सिलाई केंद्र का शुभारंभ हुआ

सुरेंद्र मलनिया
रीडर टाइम्स न्यूज़
बागपत / बहरामपुर मोरना में चौ० हरलाल मैमोरियल ट्रस्ट के सौजन्य से सिलाई केंद्र का शुभारंभ हुआ जिसका उदघाटन मुख्य अतिथि जगबीर सिंह यादव व संजय उपाध्याय ने फीता काटकर किया कार्यक्रम की अध्यक्षता संजीवन यादव व संचालन तनु शर्मा ने किया। प्रशिक्षण केंद्र पर 30 बालिकाओं व महिलाओं ने अपना पंजीकरण कराया। मुख्य वक्ता के रूप में एडवोकेट रणबीर चौधरी ने बताया कि इस प्रशिक्षण केंद्र का उद्देश्य माताओं बहनों को आत्मनिर्भर बनाना है, यह प्रशिक्षण शिविर 3 महीने तक चलेगा जिस पर प्रशिक्षण लेकर बेटियां अपना रोजगार भी कर सकती है व अन्य बालिका को भी सिखा सकती है। कार्यक्रम के रवि कुमार व सुनील शर्मा अतिथियों का अभिनंदन किया व ट्रस्ट काआभार व्यक्त किया । कार्यक्रम में हरिओम शर्मा , मदन शर्मा, डॉ० ब्रिजवीर सैनी, विकास कुमार , दीपेश शर्मा , अजय यादव , नबाब अली , साक्षी शर्मा , शैली शर्मा , सोनिया , मोनी , बेबी ,सोनिका , गुड्डन , निशा , पारुल , मुस्कान, रेखा , नीतू व इमराना आदि उपस्थित रहे।