ज्येष्ठ माह के आखिरी मंगलवार पर बलरामपुर जनपद में भंडारे की हुई धूम
Jun 16, 2022
ब्यूरो रिपोर्ट रमेश कुमार शर्मा
रीडर टाइम्स न्यूज़
– भगवतीगंज चौराहे के पास ज्येष्ठ माह के पांचवे बड़े मंगलवार पर प्रसाद वितरण व भंडारा का आयोजन किया गया
– ज्येष्ठ माह के आखिरी मंगलवार पर भंडारा कई जगह आयोजित किया गया
– ज्येष्ठ माह के आखरी मंगलवार पर बजरंगबली की भक्ति से सराबोर हुआ वातावरण
जनपद बलरामपुर में ज्येष्ठ माह के आखिरी मंगलवार को शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों तक धार्मिक कार्यक्रमों के साथ प्रसाद वितरण व भंडारों का आयोजन किया गया जिसमें जगह – जगह भक्तों ने पूड़ी सब्जी एवं छोला चावल कड़ी हलवा बूंदी,इटली सांभर व शर्बत का वितरण किया गया तथा हनुमान मंदिरों पर श्रद्धालुओं ने पूजा पाठ किया श्रद्घालुओं ने राहगीरों को पिलाया शर्बत और ठंडा पानी हनुमान मंदिरों में सुबह से ही दर्शनार्थियों और पूजार्थियों का तांता लगा कहीं सामूहिक रूप से संगीतमय सुंदरकांड का पाठ हुआ तो कहीं लोगों ने हनुमान चालीसा का पाठ किया नगर व ग्रामीण गांवों में भंडारों की धूम रही भक्तों ने भगवान हनुमान को चोला पहनाकर उनका शृंगार किया और भोग लगाया ज्येष्ठ माह के आखरी मंगलवार पर सुंदरकांड पाठ और भव्य भंडारा लोगों ने कराया भगवतीगंज गौशाला मंदिर में ज्येष्ठ माह के आखरी मंगलवार को बजरंगबली के मंदिरों में भक्तों का तांता लगा रहा
वहीं पर भक्तों को प्रसाद वितरण व विशाल भंडारा किया गया सैकड़ों भक्तों ने नाच गाना गाकर भजन कीर्तन करते हुए भगवान बालाजी की आराधना की इस दौरान हनुमानगढ़ी मंदिर में भजन कीर्तन का आयोजन किया गया वहीं रानी तालाब श्री हनुमान मंदिरों में लोगों ने वहां पर प्रसाद का वितरण किया व भगवतीगंज बालाजी परिवार की तरफ से एक विशाल भंडारा भगवतीगंज चौराहा के पास किया गया जिसमें रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी गौ सेवक युवा समाजसेवी बलरामपुर ने कहा कि बजरंगबली की कृपा हमारे पूरे राष्ट्र पर है आज बजरंगबली के पूजन अर्चन में पूरा राष्ट्र लगा हुआ है हर जगह भंडारे का आयोजन पूजन अर्चन चल रहा है इस तरह के भंडारों का आयोजन उन्नत धर्म के प्रति आस्था को बढ़ावा देता है
जिसमें सदर विधायक पलटू राम , श्रावस्ती जिला पंचायत अध्यक्ष दद्दन मिश्रा ,धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू पूर्व विधायक,पूर्व ब्लाक प्रमुख राज बहादुर यादव,प्रमोद चौधरी घनश्याम केसरवानी , वेद प्रकाश गुप्ता ,संतोष गुप्ता , प्रमोद कमलापुरी , विनोद गुप्ता , आंशू सोनी ,अंकित अग्रवाल , शिवम कमलापुरी ,पंकज गुप्ता ,चंद्र प्रकाश गुप्ता ,आकाश मोदनवाल , रोशन कमलापुरी , राज कुमार गुप्ता ,राकेश कमलापुरी ,वैभव डीडवानिया,विवेक केसरवानी, जितेंद्र प्रताप सिंह पिंकू , अमित सिंह , विवेक सिंह,अंकित सिंह विशाल सिंह,वैभव त्रिपाठी सुजीत शर्मा,राजन जयसवाल , रवि कसौधन , पूर्व प्रधान सौरभ त्रिपाठी , विजय प्रताप शुक्ला सेतुबंध त्रिपाठी उर्फ बाबा ,चंद्र प्रकाश पांडे , संदीप शुक्ला प्रधान,विकास मोदनवाल सूरज गुप्ता,बंटी सोनी ,आकाश , मनीष चीकू मोदनवाल ,गुड्डू साहू विशाल सैनी , व मीरा सिंह ,सुधा त्रिपाठी , गुड़िया गुप्ता ,आदि भगवतीगंज नगर , बलरामपुर नगर व उसके आसपास ग्रामीण अंचलों में सैकड़ों की संख्या में लोगों ने प्रसाद पाये .