राहुल के प्रधानमंत्री वाली बात पर, मोदी ने सुनाई बाल्टी टैंकर की कहानी

narendra-modi-reuters_650x400_61509082674

प्रधानमंत्री मोदी ने कर्नाटक के कोलर जनसभा को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी पर तीखे व्यंग कशते हुए राहुल गाँधी के प्रधानमंत्री बनने वाली बात पर कहा की उन्हें पता है की राहुल की कमान किसके पास है और उनका रिमोट कंट्रोल किसके पास है और उन्हें ‘बाल्टी वाला दबंग’ बता डाला। गोरपेट  में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि कांग्रेस 6 बीमारियों से ग्रसित है और पार्टी जहां जाती है 6 बीमारियों को वायरल कर हर जगह फैला देती है। उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, सोनिया गांधी पर भी हमला बोला।

क्या बोले प्रधानमंत्री मोदी
मोदी जी ने अपने जनसभा में कहा कि मनमोहन जी 10 साल प्रधानमंत्री रहे लेकिन उनकी कमान 10 जनपथ में मैडम के पास थी| 4 से जनता ने दिल्ली में हमारी सरकार बनाई| और हमारा भी रिमोट कंट्रोल है लेकिन हमारी हाई कमान जनता है| और मेरा रिमोट कंट्रोल इस देश की 125 करोड़ जनता के पास है| पीएम ने बोला की अगर मेरी हाई कमान कहती है की बैठ जाओ तो मोदी बैठ जायेगा , अगर कहती है की खड़े हो जाओ तो मै खड़ा हो जाउगा, अगर कहती है की दांये घूमो तो मै दाएं घूम जाउगा, अगर कहती है की बांये घूमो तो मै बांये भी घूम जायगा| क्योकि मै देश की जनता का नौकर हूँ|

कर्नाटक चुनाव: कांग्रेस और बीजेपी में घमासान, फर्जी वोटर कार्ड पर सियासी पारा गरम

खाली बाल्टी, पानी के टैंकर, पर राहुल को करारा हमला
मोदी ने पीएम पद की दावेदारी को राहुल गांधी का अहंकार बताया और पानी के लिए लोगों की लगने वाली लाइन और एक शख्स की दबंगई के उदाहरण के जरिए इस पर कटाक्ष किया। मोदी ने कहा, ‘जिस गांव में पानी की किल्लत होती है और गांव को पता चलता है कि मंगलवार को तीन बजे पानी का टैंकर आने वाला है, तो गांव के भोले-भाले लोग सुबह से अपनी बाल्टी रख देते हैं। सारे गांव वाले एक कतार में अपनी बाल्टी लगा देते हैं। तीन बजे टैंकर आएगा, इसका इंतजार करते हैं। लोग इतने ईमानदार होते हैं कि अपने घर चले जाते हैं। कोई बाल्टी को नहीं छूता। गांव का जो दबंग और सिरफिरा होता है। कानून और लोकतंत्र और नियमों को नहीं मानता है। वह तीन बजे ठीक पहुंच जाता है। यू यूं छाती करके निकलकर आता है। बाकियों की बाल्टी को दूर करके अपनी बाल्टी रख देता है।

उन्होंने ये भी कहा की वैसे ही कल कर्नाटक में हिंदुस्तान की राजनीती में एक व्यक्ति आता है और खुद को प्रधानमंत्री पद के लिए घोषित कर देता है बाकि जो कतार का होगा सो होगा, गठबंधन का जो होगा सो होगा जो दिग्गज नेता पड़े है सो पड़े रहे उसने अपनी बाल्टी आगे रख दी है के वो प्रधानमंत्री बनेगा का मतलब बनेगा इससे ये बात साफ तौर पर जाहिर होती है की उनका अहंकार सातवे स्थान पर है| अहंकारी नामदार का खुद को पीएम घोषित करना ये कांग्रेस की आतंरिक लोकशाही की पोल खोलता है।’

सोनम-आनंद की शादी का Video, सलमान-शाह रुख़ का डांस

प्रधानमंत्री ने कहा कि चार साल बाद भी कांग्रेस अपनी हार नहीं स्वीकार पा रही है, कांग्रेस संसद नहीं चलने दे रही है और लोकतंत्र की धज्जियां उड़ा रही हैं| उन्होंने कहा कि ना ही कांग्रेस दिल वाली है, ना दलितों वाली है ये कांग्रेस सिर्फ डील वाली है| ये ही कांग्रेस का असली कारनामा है| ये डील वाली बात मोदी ने नहीं बल्कि कांग्रेस के सांसद वीरप्पा मोइली ने कही है|
गौरतलब है कि कर्नाटक में 12 मई को मतदान होना है| राज्य में 15 मई को नतीजे घोषित होंगे. हाल ही में आए कई ओपिनियन पोल ने त्रिशंकु विधानसभा होने की संभावना जताई है| ओपिनियन पोल में देवगौड़ा की पार्टी जेडीएस किंग मेकर की भूमिका में नज़र आ रही है| इंडिया टुडे के पोल में कांग्रेस को 90 से 101 सीट और बीजेपी को 78 से 86 सीट मिलने की संभावना है. वहीं जेडीएस को 34-43 सीट मिलने की संभावना है|