एटीएम बदलकर खाते से उड़ाते थे रकम : अलग-अलग बैंकों के 125 एटीएम व अवैध हथियार बरामद!


शिवधीश त्रिपाठी
रीडर टाइम्स न्यूज़
मल्लावां कस्बे के चौराहे पर एटीएम बदलकर रुपए निकालने वाले गैंग के तीन सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के पास से अलग-अलग बैंक के 125 एटीएम बरामद हुए हैं। उनके पास से दो अवैध तमंचा भी मिला है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मल्लावां थाना क्षेत्र के गांव तेंदुआ निवासी सुमन देवी बीती 15 मई को मल्लावां चौराहे पर एटीएम से पैसे निकालने आई थी। यहां पर उच्चको ने धोखे से उनका एटीएम बदल लिया। जब वह घर पहुंची तो उन्हें मैसेज आया कि खाते से ₹40500 निकाल लिए गए हैं। एक ही गांव के हैं तीनों की अभियुक्त पीड़ित ने इसकी शिकायत मल्लावां कोतवाल से की थी । पुलिस मामले की जाँच पड़ताल कर रही थी । बुधवार को पुलिस को सूचना मिली । सूचना के आधार पर पुलिस ने अंतर्जनपदीय गिरोह को सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया है। अभियुक्त की पहचान विनोद कुमार , अमित कुमार , राजेश कुमार निवासी चंदपुर बड़ागांव सहारनपुर के रूप में हुई है।गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध अन्य जनपदों में भी मुकदमा दर्ज है।

पुलिस ने फरहतनगर रेलवे क्रासिंग से उन्हें गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के पास से अलग-अलग बैंकों के कुल 125 एटीएम व 315 बोर तमंचा व तीन जिंदा कारतूस बरामद हुई हैं। एक हुंडई कार भी मिली है। गिरफ्तार करने वाली टीम में कोतवाली प्रभारी सुनील कुमार सिंह , एसआई राजेन्द्र सिंह , कॉन्स्टेबल रामआसरे , आरक्षी सचिन विहान , कॉन्स्टेबल आशीष बालियान हेड कॉन्स्टेबल वकील खान , कॉन्स्टेबल विशाल यादव , सुखविर सिंह।