Home अद्धयात्म टूटा हुआ शीशा घर में खड़ी कर सकता है बड़ी समस्या : भूलकर भी न देखें उसमें चेहरा!
टूटा हुआ शीशा घर में खड़ी कर सकता है बड़ी समस्या : भूलकर भी न देखें उसमें चेहरा!
Jun 23, 2022
डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़
अक्सर देखा गया है कि लोगों के घरों में चेहरा देखने वाला शीशा यानी मिरर टूट जाता है तो लोग आलस्य में उसे नहीं हटाते हैं और जब भी बाजार से घर लौटते हैं तब उन्हें उसके बारे में याद आता है कि उसे हटा देना चाहिए फिर विचार करते हैं कि अबकी बार जब बाजार जाएंगे तो नया शीशा जरूर लेकर आएंगे. इसी तरह यदि कहीं किसी लकड़ी के सामान में दीमक लग गई है तो लकड़ी का पाउडर नीचे फर्श पर गिर रहा है तो भी वह उसे नजरंदाज करते रहते हैं और कभी बहुत याद भी आ गई तो कारपेंटर को फोन कर बता देते हैं कि इस तरह की समस्या हो गई है और जब मौका मिले तब घर पर आकर देख लेना कि क्या करना है. यह दोनों ही चीजें अपशगुन करती हैं. इस लेख में हम बताएंगे कि आखिर इनसे क्या होती है घर परिवार में हानि और इन्हें क्यों नहीं घर पर रखना चाहिए.
शीशा चिटका तो समझ लीजिए बीमारी को मिल गया न्योता –
सामान्यतः लोग शगुन और मुहूर्त पर ध्यान नहीं देते हैं किंतु यह दोनों ही चीजें बहुत महत्वपूर्ण होती हैं. अक्सर देखा जाता है कि लोगों को घरों में खिड़की का शीशा टूटा है या नहाने के बाद चेहरा देखने वाला शीशा किसी कोने से चिटका होता है, लोग सोचते हैं कि अभी तो यह एक कोने में ही चिटका है, इससे काम तो चल ही रहा है. यदि आप भी इसी तरह से सोचते हैं तो समझ लीजिए यह गलत है, घर की खिड़की में टूटा हुआ शीशा लगा है या फिर चिटके हुए शीशे में आपका पूरा परिवार लगातार अपना चेहरा देख रहा है तो समझ लीजिए आप अपने घर में किसी रोग , बड़ी बीमारी को न्योता दे रहे हैं. आप तय मानिए कि महीने भर के भीतर ही कोई बीमार होगा और उसके इलाज पर पैसा खर्च होगा.
न रखें मोबाइल का टूटा स्क्रीन या टेम्पर्ड –
मोबाइल तो आज हर हाथ में होता है और कई बार यह हाथ से छूट कर गिर भी जाता है, ऐसे में मोबाइल भले ही चालू रहे किंतु उसका टेम्पर्ड या स्क्रीन टूट जाता है. अब आप उस खंडित स्क्रीन या टेम्पर्ड को लगातार देखेंगे तो आपके मानस पटल पर उसका विपरीत प्रभाव पड़ेगा , नकारात्मकता बढ़ेगी. इसी तरह आप जो वाहन चलाते हैं यदि उसका ग्लास टूट गया है तो उसे भी यूं ही न छोड़ दें बल्कि टूटते ही बदला लेना चाहिए।