एकल विद्यालय अभियान की हुई शुरुआत
Jul 06, 2022
ब्यूरो रिपोर्ट रमेश कुमार शर्मा
रीडर टाइम्स न्यूज़
-
डॉक्टर हुकुम सिंह ने कहा कि सभी आचार्य आचार्या अपने अपने ग्राम सभाओं में बच्चों को अच्छी शिक्षा दें
-
एकल अभियान के समापन में सभी आचार्य आचार्या को दस दिवसीय अभ्यास वर्ग का प्रतिक्षण सीखने वाले लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किए विधायक कैलाश नाथ शुक्ला
-
बलरामपुर मे मासिक अभ्यास वर्ग मे आचार्य आचार्या को प्रशिक्षण दिया गया
बलरामपुर :- जनपद बलरामपुर मे एकल विद्यालय अभियान का दस दिवसीय वार्षिक आचार्य अभ्यास वर्ग अवध भाग अंचल बलरामपुर संयुक्त संच हरैया संच महाराजगंज तराई संच का स्थान मातेश्वरी कन्या विद्यापीठ इंटर कॉलेज जहानडी महाराजगंज मे प्रशिक्षण चला जिसमें समापन में मुख्य अतिथि तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला विशिष्ट अतिथि डॉक्टर हुकुम सिंह , रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी प्रदेश महामंत्री अखिल भारतीय मानव कल्याण सेवा समिति व पिंकी सिंह जिलाध्यक्ष एकल विद्यालय महिला समिति विद्यालय के प्रबंधक जगदंबा प्रसाद मिश्र इन सभी लोगों ने मां सरस्वती जी भारत माता जी के चित्र पर माल्यार्पण करके दीप प्रज्वलित पूजन अर्चन करते हुए
जिसमें कैलाश नाथ शुक्ला विधायक ने एकल विद्यालय अभियान के सभी आचार्य आचार्या को दस दिवसीय अभ्यास वर्ग का प्रतिक्षण सीखने वाले लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किए जिसमें जिसमें विशिष्ट अतिथि डॉक्टर हुकुम सिंह ने कहा कि सभी अचार्या आचार्य अपने अपने ग्राम सभाओं में बच्चों को अच्छी शिक्षा दें जिसमें रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी जिला अध्यक्ष ने कहां की एकल विद्यालय का उद्देश्य ग्रामीण लोगों का चहुंमुखी विकास करना है गांव का विकास होगा तभी हमारा देश आगे बढ़ेगा इसके तहत ग्रामीण लोगों को शिक्षा स्वास्थ्य संस्कार के प्रति जागरूक करते हुए संगठित कर सामधर्थयवान बनाना है
जिसमें पिंकी सिंह जिला अध्यक्ष महिला समिति ने क्रमवार अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा कि एकल विद्यालय के तहत बच्चों को चहुंमुखी विकास की शिक्षा दी जा रही है बच्चों को भारतीय सभ्यता ,संस्कृति की जानकारी देने के साथ देश के प्रति समर्पण की शिक्षा दी जा रही है यहां से प्रशिक्षण पाकर सभी आचार्य आचार्या विभिन्न गांवों में जाकर बच्चों को निशुल्क प्रारंभिक शिक्षा देंगे इस मासिक बैठक में, जिसमें समापन में पहुंचे राघवेंद्र कांन्त सिंह सभासद बस स्टेशन वार्ड बलरामपुर,रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी जिला अध्यक्ष युवा समिति एकल विद्यालय , देवनारायण ,ओम प्रकाश , बुद्धिमान सिह , गुड़िया गुप्ता , मीरा सिह ,सुधा त्रिपाठी ,देवी प्रसाद राम सागर गुप्ता , अंचल अभियान प्रमुख राकेश कुमार अंचल प्रतिक्षण प्रमुख जसवंत कुमार , पवन कुमार ,राहुल , मनीषा प्रियंका ,रोली ,अनीता ,अंकिता सुषमा व एकल विद्यालय के आचार्य , आचार्या ,व सेवावर्ती आदि लोग काफी संख्या में मौजूद रहे।