भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) टैलीकॉम कंपनी ने रविवार को मुफ्त कॉलिंग सेवा यानी संडे फ्री कॉलिंग सर्विस को बंद न करके नया और सस्ता प्लान पेश किया है | नए प्लान में यूजर को कंपनी की तरफ से अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा के साथ ही 100 एसएमएस और फ्री PRBT 10 दिन के लिए दिया जा रहा है | इस प्लान के तहत यूजर अपने लैंडलाइन से किसी भी नेटर्वक पर रविवार को अनलिमिटेड कॉल कर सकते हैं। अनलिमिटेड कॉलिंग में लोकल-एसटीडी दोनों शामिल हैं।ये प्लान 30 अप्रैल को समाप्त होने वाला था लेकिन 1 मई से फिर से शुरू हो रहा है |
बीएसएनएल का यह ऑफर होम सर्किल और नेशनल रोमिंग दोनों के लिए उपलब्ध होगा, हालांकि अनलिमिटेड कॉलिंग वाली सुविधा का फायदा दिल्ली और मुंबई सर्किल में लागू नहीं होगा |जनवरी महीने में BSNL ने लैंडलाइन से रविवार को मुफ्त कॉल सेवा को 1 फरवरी से बंद करने की घोषणा की थी| लेकिन इसकी मांग और पॉपुलेरिटी को देखते हुए BSNL ने इस सर्विस को अगले तीन महीने के लिए बढ़ा दिया था |