हर घर नशा मुक्त तिरंगा झंडा लहराने का संकल्प.. ज्योति बाबा
Jul 21, 2022
सौरभ सैनी
रीडर टाइम्स न्यूज़
– स्वास्थ्य सम्मेलन से उत्तर प्रदेश को कुरीति मुक्त करने की बनेगी ठोस योजना – ज्योति बाबा
– प्रदेश के हर बच्चे को नशे के रोग से बचाना स्वास्थ्य सम्मेलन का संकल्प – ज्योति बाबा
– प्रदेश स्तरीय स्वास्थ्य सम्मेलन का भव्य उद्घाटन करेंगे केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर – ज्योति बाबा
– योगी के संकल्पों को गति प्रदान करेगा नशा मुक्त स्वास्थ्य सम्मेलन – ज्योति बाबा
लखनऊ / उत्तर प्रदेश की 14 से 29 वर्ष की 87 फ़ीसदी आबादी का किसी न किसी प्रकार के नशे की गिरफ्त में जाना एक बड़ा अस्वास्थ्यकर संकेत है क्योंकि प्रदेश के विकास व तरक्की के साथ गांवों की खुशहाली के लिए युवाओं का नशा मुक्त रहना जरूरी है क्योंकि नशे की लत में पड़ा युवा न सिर्फ परिवार के लिए साक्षात नर्क बन जाता है बल्कि आस-पड़ोस के लिए भी घातक बन जाता है इसीलिए स्वास्थ्य सम्मेलन के द्वारा गहन मंत्रणा कर र्ठोस जमीनी कार्यक्रम की नीव तैयार की जाएगी जिससे महिला हिंसा में व्यापक कमी के साथ किशोरों को मानसिक रोगी बनने से रोकने के साथ उनकी सकारात्मक शक्ति को खेलो एवं सोशल एक्टिविटीज की ओर उन्मुख कर सकेंगे।
उपरोक्त बात नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल का के तहत सोसाइटी योग ज्योति इंडिया के तत्वाधान में दिनांक 24/7/2022 दिन रविवार को कैरियर पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज एंड हॉस्पिटल लखनऊ में आयोजित किए जाने वाले प्रदेश स्तरीय एक दिवसीय नशा मुक्त स्वास्थ्य सम्मेलन क्रांतिपथ की तैयारी बैठक के बाद मीडिया को जानकारी देते हुए मुख्य कार्यक्रम संयोजक अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख सोसायटी योग ज्योति इंडिया के राष्ट्रीय निदेशक नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल का के प्रदेश प्रभारी एवं नेशनल ब्रांड एंबेसडर योग गुरू ज्योति बाबा ने कही ज्योति बाबा ने आगे कहा कि इस स्वास्थ्य सम्मेलन में प्रदेश के 75 जिलों के प्रभारी , अध्यक्ष एवं जिला समन्वयक समेत लगभग 350 लोगों के साथ प्रदेश की स्वास्थ्य टीम विशेष रूप से भाग लेगी।
नशा मुक्त स्वास्थ्य सम्मेलन का भव्य उद्घाटन केंद्रीय राज्य मंत्री शहरी आवास एवं विकास मंत्रालय भारत सरकार कौशल किशोर जी करेंगे इसके अलावा विधायक मलिहाबाद जयदेवी कौशल विधायक मोहनलालगंज अमरीश रावत , विधायक बीकेटी योगेश शुक्ला , आर आर ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल , बीकेटी चेयरमैन अरुण सिंह गप्पू भूपेश सिंह समेत कई अन्य विशिष्ट जन भाग लेंगे इस अवसर पर समाज सेवा में विशिष्ट छवि रखने वाले डॉक्टर , खिलाड़ी इंजीनियर , सीए व स्कूल प्रबंधक इत्यादि को विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा। सबसे प्रमुख आकर्षणों में आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में पूरा कार्यक्रम स्थल तिरंगा में बनाया जा रहा है सभी स्वास्थ्य प्रेमी अपनी आकर्षक पोशाक से कार्यक्रम को नई ऊंचाइयां प्रदान करेंगे। कार्यक्रम को भव्य बनाने में कैरियर डेंटल कॉलेज के चेयरमैन अजमत अली विशेष रुप से मुख्य सहयोगी भूमिका निभा रहे हैं।