Home राज्य उत्तरप्रदेश मंत्री ने पीएम सम्मान निधि योजना , पीएम फसल बीमा योजना, पीएम कुसुम योजना के किसानों को स्वीकृत पत्र / प्रमाण वितरित किए
मंत्री ने पीएम सम्मान निधि योजना , पीएम फसल बीमा योजना, पीएम कुसुम योजना के किसानों को स्वीकृत पत्र / प्रमाण वितरित किए
Jul 25, 2022
शिवधीश त्रिपाठी
रीडर टाइम्स न्यूज़
हरदोई / स्वावलंबी भारत अभियान उद्यमिता विकास सम्मेलन का आयोजन नगर पालिका परिषद बारात घर हरदोई में किया गया। मुख्य अतिथि राज्यमंत्री स्वतन्त्र प्रभार नितिन अग्रवाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने वृक्षारोपण भी किया। कृषि विभाग द्वारा प्राकृतिक/ जैविक खेती उत्पाद प्रदर्शिनी भी लगाई गई जिसका अवलोकन कर मंत्री ने किसानों का उत्साहवर्धन किया उन्हे शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। उन्होने पीएम सम्मान निधि योजना , पीएम फसल बीमा योजना , पीएम कुसुम योजना के किसानों को स्वीकृत पत्र/ प्रमाण पत्र वितरित किए। उर्द बीज और अरहर बीज के निशुल्क मिनिकिट बीज वितरण किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि देश प्रदेश की खुश हाली और तरक्की के लिए सरकार किसानों , नौजवानों के लिए अनेक योजनाएं चला रही है। कोई भी बैंक से विभिन्न योजनाओं में ऋण प्राप्त कर रोजगार व्यापार कर सकता है। उन्होंने कहा कि जनपद में अहिरोरी विकास खंड में कृषि विभाग द्वारा कृषक उत्पादक संघ बनाकर जैविक खेती से आम , पपीता , शहद , अरहर दाल , काला गेंहू , काला नमक चावल , मणिपुर ब्लैक राइस का उत्पादन किया जा रहा है जो अत्यन्त सराहनीय कार्य है। जनपद के किसान प्रदेश , देश और विदेशों मे भी स्वदेशी जैविक उत्पाद भेजकर अपनी आर्थिक उन्नति कर रहे हैं वही दूसरी ओर जनपद का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने उप कृषि निदेशक को जनपद के अधिक से अधिक किसानों को कृषक उत्पादक संघ से जोड़कर अभिनव कार्य बृहद स्तर पर करने को कहा। उप कृषि निदेशक ने विभागीय योजनाओं की जानकारी दी और कहा कि किसान भाई 31 जुलाई 2022 तक केवाईसी जरूर करा लें जिससे उन्हें पीएम किसान योजना में लाभ मिलता रहे। मंत्री द्वारा नौजवान उद्यमियों को प्रमाण पत्र वितरित कर सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर उप निदेशक कृषि डॉ0 नन्द किशोर , मनोज कुमार मिश्र , प्रेम चन्द्र शुक्ला , सियाराम शर्मा सहित बड़ी संख्या में कृषक व युवा उद्यमी उपस्थित रहे।