बूथ स्तरीय सम्मेलनों में सपाइयो का उमड़ा हुजूम

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव द्वारा प्रदेश के सभी विधान सभा क्षेत्रो में बूथ प्रभारियों एवं सदस्यों के सम्मेलन 1 सितम्बर, 2016 से 7 सितम्बर,2016 तक आयोजित करने के निर्देश दिये थे। पार्टी के निर्देशानुसार 1 सितम्बर,2016 से 7 सितम्बर,2016 तक बाढ़ प्रभावित कुछ जनपदो को छोड़कर अन्य जनपदो के 375 विधान सभा क्षेत्रो में बूथ स्तरीय प्रभारियों और सदस्यों के सम्मेलन आयोजित हुये। इन सम्मेलनों में लगभग 15 लाख पार्टी के बूथ प्रभारियों और सदस्यों ने भाग लिया है। 28 विधान सभा क्षेत्र जो बाढ़ प्रभावित है, के बूथ सम्मेलन 15 सितम्बर, 2016 के बाद आयेाजित किये जायेगें।
       समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने बताया है कि इन सम्मेलनो में मुख्य बात यह रही कि जिले के सभी नेता अपने-अपने  जनपद के सभी विधान सभा क्षेत्रो में शामिल हुये। मंत्रीगण भी अपने क्षेत्र तथा जनपद के अन्य क्षेत्रों में पहुॅचे। प्रत्येक जिले में वरिष्ठ नेता सम्मेलन के आयोजन तथा समीक्षा के लिये भेजे गये थे जिनमे प्रमुख है:- साॅसद श्री विशम्भर प्रसाद निषाद, श्री रविप्रकाश वर्मा, श्री जावेद अली खाॅ, श्री अरविन्द कुमार सिंह पूर्व साॅसद एवं एमएलसी, श्री सतीश दीक्षित अध्यक्ष लघु सिंचाई विभाग, श्री नरेश उत्तम, प्रदेश उपाध्यक्ष, श्री रामसुन्दर दास निषाद, एमएलसी, डा0 राजपाल कश्यप, एमएलसी, डा0 अशेाक बाजपेयी, एमएलसी, डा0 मधु गुप्ता, श्री जगदीप सिंह यादव, सदस्य राष्ट्रीय कमेटी, श्री असीम यादव, एमएलसी, श्रीमती लीलावती कुशवाहा, एमएलसी, श्री लल्लन राय, सलाहकार, बेसिक शिक्षा, मो0 एबाद, श्री प्रदीप तिवारी, श्री दिग्विजय सिंह देव, श्री बृजेश यादव, श्री सुनील सिंह यादव, श्री आनन्द भदौरिया, श्री उदयवीर सिंह, श्री उमाशंकर चैधरी, श्री विकास यादव, श्री नफीस अहमद, श्री रामवृक्ष सिंह यादव, श्री प्रदीप दीक्षित, श्री एस0एन0 सिंह, श्री मुश्ताक काजमी, हाजी मो0 अनवार अहमद खाॅ, श्री काशीनाथ यादव, श्री बख्तावर सिंह, श्री मुजाहिद किदवई एवं श्री राम किशोर अग्रवाल।
        प्राप्त सूचनाओं के अनुसार विभिन्न जनपदोें में बहुत सफल आयोजन हुए और बड़े उत्साह से पार्टी के नेताओं ने उसमें शिरकत की। हर बूथ कमेटी के कार्यक्रमों में 03 से 04 हजार से अधिक बूथ प्रभारी तथा सदस्यों ने अपनी भागीदारी निभाई। इसमें चुनावी रणनीति पर चर्चा के साथ समाजवादी सरकार के विकास कार्यो की भी जानकारी उपलब्ध कराई गई। विभिन्न क्षेत्रों में राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की प्रगति से संबंधित होर्डिग भी लगवाई गई जिससे समाजवादी सरकार की उपलब्धियों का सुनियोजित प्रचार प्रसार हुआ। इनके कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव द्वारा किए गये जनहित के विकास कार्यो की सराहना की गई।

rajpal

बूथ स्तरीय सम्मेलन में भाग लेते हुए एमएलसी डॉ राजपाल कश्यप