सौगंध राम की खाओ ; स्मोक फ्री सिटी फतेहपुर बनाओ : ज्योति बाबा
Aug 30, 2022
पत्रकार सौरभ सैनी
रीडर टाइम्स न्यूज़
👉 स्मोक फ्री सिटी की सफलता हेतु टी 20 मैच की तरह खेलें – ज्योति बाबा
👉 नशा मुक्त फतेहपुर जनपद के लिए ले अमृत संकल्प – ज्योति बाबा
👉 शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि स्वरुप फतेहपुर को बनाएं नशा मुक्त आदर्श जिला – ज्योति बाबा
फतेहपुर / आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष के अमृतपान से 13 सितंबर को सभी फतेहपुर जनपद वासी अपनी बेटी बेटा के स्वस्थ विकास के लिए नशा मुक्त अमृत संकल्प लेकर विश्व रिकॉर्ड बनाते हुए स्मोक फ्री सिटी नशा मुक्त जिला बनाएं यही शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी. उपरोक्त बात नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल के अंतर्गत सोसायटी योग ज्योति इंडिया के तत्वाधान में स्मोक फ्री नशा मुक्त जिला फतेहपुर बनाने के लिए आयोजित जागरूकता कार्यक्रम. शीर्षक” फतेहपुर जनपद को नशा मुक्त जिला बनाने के लिए सामूहिक कदम बढ़ाए,” पर अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख नशा मुक्त समाज आंदोलन के नेशनल ब्रांड एंबेसडर एवं प्रदेश प्रभारी योग गुरु ज्योति बाबा ने कही,ज्योति बाबा ने आगे कहा के समस्त गणपति बप्पा भगवान के हर पंडाल से अबकी बार यही संदेश जाएगा. कि सभी भक्तों फतेहपुर जनपद को नशा मुक्त जिला बनाने के लिए प्राण प्रण से जुटे . यही मेरा लड्डू भोग होगा. नशा मुक्त समाज अभियान फतेहपुर के जिला अध्यक्ष मनोज गांधी ने कहा कि लड्डू गोपाल की सच्ची पूजा हम सबके लिए इस बार यही है. कि हम सब संकल्पित मन से कम से कम एक व्यक्ति को नशा मुक्त की ज्योति से प्रकाशित कर दें. ताकि देश में गर्व से फतेहपुर जनपद को आदर्श नशा मुक्त जिला के रूप में शोभायमान किया जा सके. जिला प्रभारी अंशु सिंह सेंगर ने कहा कि याद करो अंग्रेजों की गुलामी से हमारी क्रांतिकारियों ने तो आजादी के लिए सर्वस्व निछावर कर दिया था. तुम्हें तो सिर्फ युवा शक्ति को नशे की गुलामी से आजाद कराने के लिए सिर्फ घनघोर जागरूकता का रामबाण चलाना है. इस प्रयास से हमारे जीवित भगवान माता पिता का भरपूर आशीर्वाद मिलेगा. जिला समन्वयक नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल के पंकज राजपूत ने कहा कि, देश के प्रधानमंत्री व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी युवा जनों से आवाहन कर रहे हैं. कि नशा मुक्त भारत के लिए सभी को अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी. क्योंकि यह नशे की गुलामी से आजादी के लिए आजादी की दूसरी जंग के समान है. अंत में योग गुरु ज्योति बाबा ने नशा मुक्त अमृत संकल्प सभी को कराया.